Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

4 साल बाद राजस्थान में होंगे IPL

22

4 साल बाद राजस्थान में होंगे IPL:SMS स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के 5 मैच, 19 अप्रैल से शुरुआत

जयपुर
IPL के 16वें सीजन का 31 मार्च से आगाज हो रहा है। 59 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। हर एक टीम 14 मैच खेलेगी। इनमें 7 अपने घर में और 7 विपक्षी टीम के घर में खेले जाएंगे।

वहीं, 4 साल बाद फिर से राजस्थान IPL की मेजबानी करेगा। इस बार राजस्थान रॉयल्स के 5 मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसे लेकर SMS स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि IPL के लिए SMS स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम की आउट फील्ड और पिच हर बार की तरह शानदार मैच होने में मददगार साबित होगी।

इस दौरान क्रिकेट प्रेमी आसानी से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देख सकेंगे। हालांकि टिकट रेट को लेकर कोई भी फैसला राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन स्तर पर ही लिया जाएगा।

10 दिन SMS में प्रैक्टिस करेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL का रोमांच शुरू होने से पहले 21 से 30 मार्च तक दस दिन राजस्थान रॉयल्स की टीम सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में प्रैक्टिस करेगी। इसके लिए स्टेडियम में पिच संख्या 2, 3 और 7 को रिजर्व कर दिया गया है।

मैच की प्रैक्टिस के बाद ही IPL की मुख्य पिच को तैयार किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाली प्रैक्टिस सुबह और शाम दोनों समय में होगी। वहीं, इसके बाद 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का जयपुर में पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम SMS स्टेडियम में 10 तक प्रैक्टिस करेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
राजस्थान रॉयल्स टीम

बल्लेबाज – संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जो रूट
विकेटकीपर – संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा
ऑलराउंडर – जेसन होल्डर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बासित।
गेंदबाज – ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन
IPL शेड्यूल के अनुसार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान जयपुर में लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला करती नजर आएगी।

SMS स्टेडियम होने वाले राजस्थान रॉयल्स के पांच मैचों में 4 मैच शाम 7:30 बजे होंगे, जबकि 1 मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
इस बार IPL के फर्स्ट मैच में राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, जो रूट, रियान पराग, रवि चंंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखें तय नहीं

लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद प्लेऑफ के 4 मुकाबले होंगे। पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। IPL के 70 लीग स्टेज के मुकाबलों का शेड्यूल ही जारी हुआ है। प्लेऑफ का शेड्यूल जारी नहीं हुआ। लेकिन, 23 मई को क्वालिफायर-1 खेले जाने की उम्मीद है। 24 मई को एलिमिनेटर और 26 मई को क्वालिफायर-2 हो सकता है। 28 मई को फाइनल की तारीख तय हो चुकी है।

पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 होगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। एलिमिनेटर में पॉइंट्स टेबल की तीसरे और चौथे नंबर की टीमें भिड़ेंगी। इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी। एलिमिनेटर की विजेता और क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-2 होगा।

क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम 28 मई को क्वालिफायर-1 की विजेता से फाइनल मुकाबला खेलेगी।

आईपीएल में इस बार जयपुर के SMS स्टेडियम को भी चुना गया है। 4 साल पहले यहां आईपीएल के मैच खेले गए थे। (फाइल फोटो)
आईपीएल में इस बार जयपुर के SMS स्टेडियम को भी चुना गया है। 4 साल पहले यहां आईपीएल के मैच खेले गए थे। (फाइल फोटो)
12 शहरों में होंगे सभी मैच

टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में होंगे। IPL टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मुकाबले होंगे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स टीम का और धर्मशाला का स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड रहेगा।

IPL टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता होंगे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading