IPL की नीलामी समाप्त, 87 खिलाडी खरीदे गए , स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ में बिकी
IPL की नीलामी समाप्त, 87 खिलाडी खरीदे गए , स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ में बिकी
🟡 WIPL auction 2023 के पहले सीजन की नीलामी खत्म हो गई है. कुल 448 खिलाडियों को लिस्ट में जगह मिली थी. 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में जगह दी. इसमें 30 विदेशी शामिल हैं. इन पर 59.5 करोड़ रुपये खर्च हुए. दिल्ली, गुजरात और RCB ने अधिकतम 18-18 खिलाड़ी खरीदे. UP ने 16 और मुंबई ने 17 खिलाड़ी शामिल किए. भारत की आक्रामक बैटर स्मृति मंधाना लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) में 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 3 खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये से अधिक मिले. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में तो इंग्लैंड की ऑलराउंडर नतालिया सीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. T20 लीग के मुकाबले 4 से 26 मार्च तक खेले जाएंगे. IPL की 3 टीमें महिला IPL में भी दिखेंगी. इसमें मुंबई इंडियन्स ( MI ) , दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( RCB) शामिल हैं. गुजरात जायंट्स (GT) लीग के इतिहास की सबसे महंगी महिला टीम है. अदाणी ग्रुप ने उसे 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं मुंबई ने 913 करोड़, आरसीबी ने 910 करोड़, दिल्ली ने 810 करोड़ जबकि कापरी ग्लोबल ने उप्र वॉरियर्स ( UW ) को 757 करोड़ रुपये में टीम को खरीदा है▪️
सभी 5 टीमें इस प्रकार हैं
♦️दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजाना कैप, मेग लेनिंग, शिखा पांडे, राधा यादव, तितास सद्धू, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लाउरा हैरिस, जेसिया अख्तर, मीनू मानी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मंडल.
♦️गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डिएंड्रा डॉटिन, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एस मेघना, जॉर्जिया वारेहम, मानसी जोशी, डी हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कनवर, सुष्मा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुनिका सिसोदिया, शबनम शकील.
♦️मुंबई इंडियंस: नतालिया सीवर, पूजा वस्त्रकर, हरमनप्रीत कौर, यास्तिक भाटिया, अमेलिया केर, हीदर ग्राहम, इसाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, साइका इशिका, हेले मैथ्यूज, सी ट्रायन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतीमनी कलिता, नीलम बिष्ट.
♦️रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, एरिन बर्न्स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीदर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल झांझड़, मेगन शट, सहाना पवार.
♦️UP वारियर्स: दीप्ति शर्मा, सोफी एकलेस्टन, ताहिला मैक्ग्रा, शब्निम इस्माइल, एलिसा हीली, अंजली सरवणी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा सेहरावत, पार्सवी चोपड़ा, एस यासारी, किरण नावगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख▪️
Comments are closed.