जांच में पता चला कि कैदी के पेट में है मोबाइल
जांच में पता चला कि कैदी के पेट में है मोबाइल
‼️बिहार के गोपालगंज में पेट दर्द से परेशान कैदी की जांच कर रहे डॉक्टर भी उस समय हैरान रह गए जब उसके पेट में मोबाइल का पता चला। यह कैदी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 3 साल से जेल में बंद है। पेट दर्द से परेशान इस कैदी को जेल प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने कहा कि कैदी की एक्सरे जांच में मोबाइल जैसा आकार का कुछ सामान दिखा। अब मरीज का ऑपरेशन कर इस मोबाइल को निकाला जाएगा। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है।
हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि जेल में कैदी के पेट से मोबाइल निकला हो। इससे पहले 2022 में हत्या, लूट और डकैती के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कैद एक व्यक्ति के पेट में 5 मोबाइलों का पता चला था
=हम इसे एक पखवाड़े में नहीं कर सकते। लक्ष्य की पूर्ण पूर्ति के लिए कुछ समय की आवश्यकता है। लेकिन हम प्रक्रिया में हैं। हमारा स्पष्ट मत है कि 50% पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए: केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव, दिल्ली
=50 अंडर 50′ उदयपुर चिंतन शिविर का एक फैसला है। चिंतन शिविर घोषणा के बाद हम एक-एक पदाधिकारी को लेकर बहुत सतर्क हैं। 50 वर्ष से कम आयु के युवाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व होना चाहिए: केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव, दिल्ली
=रॉबर्ट्सगंज में 2 ट्रक पकड़े गए हैं जिसमें 1,740 पैटी अवैध शराब बरामद की गई है। इसकी मार्केट वेल्यू 1 करोड़ से ज्यादा की है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर 3 लोगों की गिरफ़्तारी की गई है। यह शराब हिमाचल प्रदेश से बिहार ले जाई जा रही थी: यशवीर सिंह, SP सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
=चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो वे चकमा देकर भागने लगा। इसी क्रम में उसने पुलिस पर फायरिंग की, जबावी फायरिंग में आरोपी के पैर पर गोली लगी। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है: विनोद कुमार, एसपी, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
=उसके पास से बिना नंबर की बाइक, कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये 2 अपराधों में वांछित था और इस पर 20 हजार रुपए का इनाम था। इस पर लगभग 16 मुकदमें दर्ज़ हैं: विनोद कुमार, एसपी, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
Comments are closed.