मोहाली मे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 35 वाहन, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकद बरामद
मोहाली मे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 35 वाहन, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकद बरामद
पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। वह 2021 से मोहाली, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कार और मोटरसाइकिल चोरी जैसी वारदातों को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 35 कार, स्कूटर/मोटरसाइकिल, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकदी बरामद की है।
इसके अलावा इस गिरोह को गिरफ्तार करने के साथ मोहाली में वाहन चोरी के करीब 20 मामले सुलझाकर 31 वाहन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए शातिरों की पहचान इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस, परविंदर सिंह उर्फ पिंदू, राजेश कुमार उर्फ रिंकू तीनों निवासी जलालाबाद, जिला फाजिल्का, पंजाब, सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा वासी तरनतारन, पंजाब, हाल निवासी जीरकपुर, जसपाल सिंह उर्फ जस्सा जीरकपुर और गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी निवासी खरड़ के रूप में हुई है।
इन्हें पुलिस ने अदालत में पेश करके सात दिन के रिमांड पर ले लिया है। तफ्तीश में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने जानकारी दी है कि पिछले आठ महीनों में चोरी के 52 मामलों को ट्रेस किया है। उक्त आरोपियों में से तीन पर पहले से मामले दर्ज हैं। वहीं एक आरोपी पर हिमाचल प्रदेश में भी केस दर्ज है। दिन में रेकी करके रात को चुराते थे कारें चोर गिरोह के शातिर राजेश को छोड़कर बाकी आरोपी मिलकर दिन में वाहनों की रेकी करते थे। इसके बाद रात में छोटी गाड़ियां चोरी करते थे, क्योंकि ये गाड़ियां आसानी से चाबी के साथ खुल जाती हैं। गिरोह का सरगना इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस चोरी की हुई कारें जिला फाजिल्का के जलालाबाद में स्क्रैप डीलर राजेश कुमार उर्फ रिंकू को बेचत
Comments are closed.