द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया
प्रधान संपादक योगेश
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम मे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र गुरुग्राम के डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण पाल एवं योग अधिकारी ममता धवन भी प्रोग्राम में युवाओं के साथ योग करने पहुंचे।कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने सभी प्रोफेसर्स एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर योगाभ्यास कर इस दिन को यादगार बनाते हुए समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया।कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा पद्म श्री सुनील डबास द्वारा किया गया।प्राध्यापकों के साथ साथ लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।नेहरू युवा केंद्र की तरफ से टी शर्ट व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर था। डॉ राजकुमार शर्मा,प्रोफेसर लीलमणी गौड़, डॉ गोविंद,अशोक,कविता सेहरावत,राकेश डबास, डॉ कमलेश,लक्ष्मी,पूजा आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।बताते चलें कि योगाभ्यास की कार्यशाला पिछले एक महीने से कॉलेज में सहायक प्रोफेसर अशोक के मार्गदर्शन में निरंतर जारी थी। एन एस एस के छात्र एवं छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम को धार देते हुए एक और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर जागरूकता की नई अलख जगा दी।
Comments are closed.