द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय एंटी तंबाकू दिवस का आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय एंटी तंबाकू दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान जागरूकता रैली तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल जी ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस रैली के द्वारा कॉलेज के बच्चों व आस पास के लोगों को नारे बाजी करते हुए तंबाकू का प्रयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान एनएसएस एवं एनसीसी के बच्चों द्वारा इस अभियान में बढ़- चढ़ कर भाग लिया गया। एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बहुत अच्छी अच्छी प्रस्तुति पेश करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन दिया। इस अवसर पर एनसीसी के इंचार्ज लेफ्टिनेंट सुशील कुमार सैनी, लेफ्टिनेंट संगीता शर्मा एनएसएस इंचार्ज डॉ गोविंद सिंह, डॉ सीमा कुमारी, डॉ कर्मवीर, डॉ लील मणी गौर, डॉ आर. के. शर्मा की विशेष उपस्थिति रही
Comments are closed.