INSO व VC आमने-सामने यौन शोषण व निजी स्वार्थ के लिए MDU का नुकसान करने के आरोप
रोहतक / INSO व VC आमने-सामने:यौन शोषण व निजी स्वार्थ के लिए MDU का नुकसान करने के आरोप, वीसी ने बताया गलत
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के वीसी प्रो. राजबीर सिंह पर इनसो ने यौन शोषण व निजी स्वार्थ के लिए यूनिवर्सिटी का नुकसान करने सहित अन्य आरोप लगाए। जिसको लेकर इनसो ने शनिवार से मुहिम शुरू करने का आह्वान भी किया और कहा वे सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
Comments are closed.