जयपुर: मासूम का कातिल पिता गिरफ्तार, इस वजह से ढाई माह के बेटे को छत से फेंक दिया था सीकर शराब पीने के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो ढाई माह के मासूम को छत से फेंक कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पिता को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाल विक्रांत शर्मा ने बताया कि जाट बाजार के पास मोहल्ला दराब निवासी आरोपी शाहरुख (30) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद अपने घर पर ही छुपा हुआ मिला था। आरोपी को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। कोतवाल ने बताया कि आरोपी गुरुवार को शराब के नशे में था और शराब पीने के लिए शाहरुख ने अपनी पत्नी सपना (25) से पैसे मांग रहा था।
सपना ने शाहरुख को पैसे देने से मना किया तो पहले शाहरुख ने ढाई माह के बेटे को छत से फेंकने की धमकी दी। जिसके बाद अचानक आरोपी ने अपने ढाई माह के बेटे को छत से नीचे पड़ोस के आंगन में फेंक दिया था। ऊंचाई से गिरने पर मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद बच्चे की मां सपना ने पति शाहरुख के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था
Comments are closed.