Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

इनेलो 17 जून से 23 जून तक करेगी जिला स्तरीय बैठकें

0 3

इनेलो 17 जून से 23 जून तक करेगी जिला स्तरीय बैठकें

पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत पूर्व विधायक, पूर्व सांसद भाग लेंगे

आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम 15 जून। इनेलो की जिला स्तरीय बैठकें 17 जून से शुरू होंगी और 23 जून तक चलेंगी। इन बैठकों में इनेलो के जिला अध्यक्ष, हलका अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत पूर्व विधायक, पूर्व सांसद भाग लेंगे। इन बैठकों को इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा संबोधित करेंगे।

बैठक की शुरुआत सोमवार 17 जून को अंबाला और यमुनानगर से होगी। उसके बाद 18 जून को करनाल, कुरूक्षेत्र और कैथल, 19 जून को जींद, पानीपत और सोनीपत, 20 जून को फरीदाबाद, पलवल और मेवात, 21 जून को रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम, 22 जून को रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ (नारनौल), भिवानी-दादरी और 23 जून को हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में बैठक होंगी। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि इनेलो पार्टी द्वारा लोकसभा के चुनावों के बाद पहली बार जिला स्तर की बैठकों को आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में आगे आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा। बैठक में पार्टी संगठन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जाएंगे वहीं सभी से सुझाव भी लिए जाएंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जोडऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading