Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

:भारत-अमेरिका के विमानों ने पूर्वी सेक्टर में एयरड्रॉप मिशन के लिए उड़ान भरी

28

Exercise Cope India 23:भारत-अमेरिका के विमानों ने पूर्वी सेक्टर में एयरड्रॉप मिशन के लिए उड़ान भरी

वायु सेना स्टेशन कलाईकुंडा में अभ्यास कोप-इंडिया-23 का दूसरा चरण शुरू हुआ। इसमें भारतीय वायु सेना और यूनाइटेड स्‍टेट्स एयर फोर्स (USAF)) के सुपर हरक्यूलिस विमानों ने पूर्वी सेक्टर में ड्रॉपिंग जोन में एयरड्रॉप मिशन के लिए उड़ान भरी। बता दें कि अभ्यास के इस चरण में अमेरिकी वायु सेना के F-15 लड़ाकू विमान भी भाग लेंगे। यह द्विपक्षीय वायु अभ्यास अर्जन सिंह (पानागढ़), कलाईकुंडा और आगरा के वायु सेना स्टेशनों में आयोजित किया जा रहा है।

सुखोई-30 और राफेल जैसे लड़ाकू विमान भी शामिल

अभ्यास कोप इंडिया-23 के दूसरे चरण में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, राफेल, तेजस और जगुआर शामिल होंगे। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के हवाई रिफ्यूलर, एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम और एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। 24 अप्रैल तक चलने वाला अभ्यास कोप-इंडिया-23 दोनों वायु सेनाओं के बीच पेशेवर संबंधों को बढ़ाने में मदद करेगा और उनके बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगा। बता दें कि इस अभ्यास में जापानी वायु सेना भी अभ्यास का निरीक्षण करेगी और भाग लेने वाली दोनों वायु सेनाओं के साथ बातचीत करेगी।

सैन्य संबंधों को मिलेगी मजबूती

इस द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का उद्देश्‍य सकारात्‍मक सैन्‍य संबंधों को बढ़ाना और एक-दूसरे की बेहतरीन सैन्य कार्य-प्रणालियों को अपनाना है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र शासनादेश के तहत सामरिक संचालन करने की रणनीति, तकनीक एवं प्रक्रियाओं में सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करने में दोनों सेनाओं को सक्षम करेगा। इसके अलावा संयुक्त अभ्यास भारत और अमेरिका के साथ रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा, जो समग्र भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का एक प्रमुख पहलू है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading