अमेरिका के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, तीन बच्चों सहित 3 की मौत
अमेरिका के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, तीन बच्चों सहित 3 की मौत
🔘 अमेरिकी राज्य टेनेसी के नैशविले में एक प्राइवेट स्कूल में जबरदस्त गोलीबारी की ख़बर है. इस घटना में तीन बच्चों समेत 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. फायरिंग में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास कम से कम दो असॉल्ट राइफलें और एक हैंडगन थी. पुलिस ने हमलावर के भी मारे जाने की बात कही है. गोलीबारी के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के लगभग 200 छात्र मौजूद थे.
यह घटना ऐसे समय में हुई हैं जब देश भर में लोग स्कूली हिंसा से जूझ रहे हैं, जिसमें पिछले साल टेक्सास के उवाल्डे में एक प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना शामिल है. पुलिस ने बताया कि महिला शूटर की उम्र 19 साल से कम है. पीड़ितों को ‘मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन’ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस किश्चियन स्कूल में की गई गोलीबारी में 3 बच्चे, 3 वयस्क और 1 संदिग्ध के मारे जाने की जानकारी आई है.
वहीं, वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के प्रवक्ता जॉन हाउजर ने तीन बच्चों को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित करने की बात कही. हमले का शिकार हुए स्कूल का नाम वाचा स्कूल बताया जा रहा है. घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने कहा कि संदिग्ध हमलावर मर चुका है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के पीछे का कारण क्या है. पुलिस ने भी यह नहीं बताया है कि हमलावर पुलिस की गोली से मरा या उसने आत्महत्या की है ▪️
Comments are closed.