Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

भारत की सबसे बड़ी और इकलौती साइकोलॉजी क्विज़ के 8वें एडिशन में

0 12

भारत की सबसे बड़ी और इकलौती साइकोलॉजी क्विज़ के 8वें एडिशन में

वाराणसी स्थित सनबीम स्कूल, लहरतारा  ने जीता विजेता का खिताब

नेशनल, 01 सितंबर, 2025: डिपार्टमेंट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़, फोर्टिस हेल्थकेयर ने जाने माने साइकेटरिस्ट डॉ समीर पारीख के मार्गदर्शन में आज फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम में भारत की सबसे बड़ी और इकलौती साइकोलॉजी क्विज़ का आयोजन किया। क्विज़ के ग्रैंड फाइनल में वाराणसी स्थित सनबीम स्कूल, लहरतारा  ने अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर विजेता का खिताब अपने नाम दर्ज कराया। जीडी गोयनका यूनीवर्सटी, प्रोजेक्ट सीसीएसीए, रूपा पब्लिकेशंस तथा अदायु (फोर्टिस ग्रुप की कंपनी) के सहयोग से आयोजित Psych-ED 2025 युवा छात्रों के लिए साइकोलॉजी को सुलभ और रोमांचक विषय बनाने के अपने उद्देश्य की दिशा में लगातार कोशिश कर रही है।

Psych-ED 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमों ने क्विज़ के कई मुश्किल और कड़े मुकाबलों के विभिन्न राउंड्स में हिस्सा लिया और अंत में सनबीम स्कूल, लहरतारा की टीम को विजेता घोषित किया गया। क्विज़ के इस नेशनल ग्रैंड फाइनल में नेवी चिल्ड्रन स्कूल, मुंबई की टीम दूसरे और डीन्स एकेडमी, बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रहा। देशभर के 190 शहरों के कुल 900 स्कूलों ने क्विज़ के पहले ऑनलाइन राउंड में हिस्सा लिया था। इस पहले राउंड के बाद, 6 ज़ोनल फाइनल्स में 12 टीमों ने हिस्सा लिया और ग्रैंड फाइनल के लिए मुकाबले में उतरीं। इस प्रकार, 6 ज़ोनल राउंड्स में से 6 टीमों ने ग्रैंड फाइनल में अपनी जगह बनायी। ये टीमें थीं – कैम्ब्रिज कोर्ट हाइ स्कूल, जयपुर; बाल भारती स्कूल, लुधियाना; सनबीम स्कूल, वाराणसी; नेवी चिल्ड्रन स्कूल, मुंबई; डीन्स एकेडमी, बेंगलुरू तथा वेगा स्कूल, सेक्टर 76, गुरुग्राम।

श्री आशुतोष रघुवंशी, मैनेजिंग डायरेक्अर एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, “फोर्टिस में, हम मेंटल हेल्थ और इससे जुड़े सरोकारों के बारे में आम जन के बीच जागरूकता बढ़ाने और उन्हें अधिक संवेदी बनाने की कोशिश करते है। Psych-ED हमारे डिपार्टमेंट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज़ की अनूठी पहल है जिसने स्कूली जीवन से ही इस बारे में हमारी विज़न को आगे बढ़ाया है।”

सनबीम स्कूल, वाराणसी की विजेता टीम का अपनी जीत पर कहना है, “हम Psych-ED 2025 में विजेता का खिताब प्राप्त कर बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं! यह सफर वाकई शानदार रहा और हमें काफी कुछ सीखने का भी मौका मिला। हमें आशा है कि हर साल इस क्विज़ में अधिकाधिक स्कूलों की टीमें हिस्सा लेती रहेंगी जिससे उन्हें Psych-ED के मंच पर प्रतिभाशाली मेधाओं से सीखने का मौका मिलेगा!

डॉ समीर पारीख, चेयरमैन, फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम ने कहा, “मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना और सभी के लिए इसे प्राथमिकता बनाना ही फोर्टिस हेल्थकेयर में हमारा विज़न और मिशन है। Psych-ED इसी दिशा में बढ़ाया गया पहला कदम है, और हमने साइकोलॉजी तथा मेंटल हेल्थ के बारे में समझ बढ़ाने के लिए युवाओं के साथ यह अनूठी पहल की है। आमतौर पर समाज में मेंटल हेल्थ के विषय पर काफी कम बात की जाती है और यही वजह है कि शैक्षिक बिरादरी को युवाओं को इस बारे में संवेदनशील बनाने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने की जरूरत है।”

फोर्टिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में

फोर्टिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। कंपनी के हेल्थकेयर वर्टिकल्स में मुख्यतः अस्पताल, डायग्नॉस्टिक्स तथा डे केयर सेवाएं शामिल हैं। वर्तमान में, कंपनी देशभर के 11 राज्यों में कुल 33 हेल्थकेयर सुविधाओं (जिनमें जेवी और ओ एंड एम शामिल हैं) का संचालन करती है। कंपनी के नेटवर्क में 5,700 से अधिक ऑपरेशनल बेड्स (ओ एंड एम समेहत) तथा 400 डायग्नॉस्टिक्स लैब्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading