14 अप्रैल 2022 को इंडियन नेशनल लोकदल जिला कार्यालय गुड़गांव
प्रधान संपादक योगेश
14 अप्रैल 2022 को इंडियन नेशनल लोकदल जिला कार्यालय गुड़गांव । डाक्टर बाबा भीम राव अंबेडकर संविधान निर्माता की जयंती और बैसाखी का त्योहार जिला स्तर पर मनाया गया इस मौके पर
जिला अध्यक्ष इनेलो गुड़गांव रोहतास खटाना,हल्का अध्यक्ष गुड़गांव शमसेर सिंह कटारिया, अटलबीर कटारिया, हल्का अध्यक्ष बादशापुर ,चरण सिंह डागर हल्का अध्यक्ष सोहना,पापली सरपंच हल्का अध्यक्ष पटौदी, सुशिल यादव एडवोकेट, राजेंद्र राणा,सुरेंद्र सिंह, रणबीर सिंह ,महावीर बिलासपुर,भगवान दास , बीरपाल शर्मा,सचिन जांगड़ा,महताब सिंह, नारायण सिंह सैनी,सुखदेव सैनी,सुंदर सिंह अजीत अधाना,अनिल नबरदार, दीपक, अनूप सिंह, सुरेन्द्र सिंह देवा गौतम जीतू शर्मा
इनेलो पार्टी हर साल 14 अप्रैल को यह दिवस बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाती है
बैसाखी का पर्व हरियाणा और पंजाब के अलावा उत्तर भारत में फसल की कटाई शुरू होने की सफलता के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है
इस मौके रोहतास खटाना ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने जीवन भर देश के नागरिकों के समान अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बाबा साहेब विश्व भर में मानवाधिकार आंदोलन, भारतीय संविधान निर्माता और उनकी विद्वता के लिए जाने जाते हैं। इनेलो पार्टी हर साल 14 अप्रैल को यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाती है। बाबा साहब अंबेडकर ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान और कमेरों के हितों की लड़ाई लड़ी और स्वर्गीय ताऊ देवी लाल उप प्रधानमंत्री व पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला व चौ अभय सिंह चौटाला राष्ट्रीय महासचिव इंडियन नेशनल लोकदल जब भी सत्ता में रहे उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व कमेरा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न दिलवाने में ताऊ देवी लाल उप प्रधान मंत्री का अहम योगदान था और संसद भवन में उनकी मूर्ति स्थापित करवाई थी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है और बैसाखी का दिन किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है हरियाणा और पंजाब के अलावा उत्तर भारत में फसल की कटाई शुरू होने की सफलता के रूप में मनाया जाता है। ।
Comments are closed.