श्री-अन्न से युक्त भारतीय आर्मी का नया डाइट प्लान जारी
श्री-अन्न से युक्त भारतीय आर्मी का नया डाइट प्लान जारी, ज्वार, बाजरा, रागी से और मजबूत बनेंगे भारतीय सेना के जवान
भारत के प्रस्ताव और संयुक्त राष्ट्र के समर्थन पर आज पूरी दुनिया साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के तौर पर मना रही है. इसका प्रमुख उद्देश्य है मोटा अनाज की उपयोगिता को बढ़ावा देना. इस लक्ष्य के साथ देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों को मोटा अनाज के फायदों से रूबरू करवाया जा रहा है. मोटा अनाज यानी श्री अन्न से बने हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स और स्नैक्स लोगों के बीच उतारे जा रहे हैं, ताकि इन्हें आसानी से डाइट में जोड़ा जा सके. सरकार भी अपने-अपने स्तर पर मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है इंडियन आर्मी के जवानों का नया डाइट प्लान.
इंडियन आर्मी ने अपना आधिकारिक बयान जारी करके बताया कि अब आर्मी अपने जवानों के डाइट प्लान में मिलेट शामिल करने जा रही है. गेहूं के आटे से बदले जाने के लगभग आधी सदी बाद अब ज्वार, बाजरा और रागी से इंडियन आर्मी के जवानों की सेहत दुरुस्त हो पाएगी. इस मिलेट डाइट प्लान को मुख्यतौर पर चीन से लगी सीमाओं पर तैनात भारतीय सेना जवानों के लिए लाया जा रहा है. इसमें मिलेट से बने स्नैक्स और फूड प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे.
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ताजा बयान में इंडियन आर्मी ने बताया कि 1966 तक भारतीय सेना के डाइट प्लान में मिलेट शामिल थे, लेकिन गेहूं के आटे की उपलब्धता स्थिर होने के बाद मिलेट को हटा दिया गया. सेना के बयान के अनुसार, साल 2023-24 से सैनिकों के लिए राशन में अनाज (चावल और गेहूं का आटा) की अधिकृत पात्रता के 25% से अधिक नहीं होने पर बाजरे के आटे की खरीद के लिए सरकार से मंजूरी मांगी गई है. द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इंडियन आर्मी को जवानों को प्रति दिन डाइट में 650 ग्राम चावल या आटा दिया जा रहा है, जबकि नए डाइट प्लान में 650 ग्राम डेली राशन का 25% बाजरा, रागी और ज्वार भी जोड़ा जा सकता है.
Comments are closed.