शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत ने जीता 2 मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह को गोल्ड, वरुण तोमर को ब्रॉन्ज
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के सरबजोत सिंह ने गोल्ड जीता है. वे पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में निशाना साधकर 253.2 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल भारत के ही वरुण तोमर ने जीता. वे 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. अजरबैजान के रुलसान लुनेव 251.9 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल के साथ सेकंड पोजिशन पर रहे. सरबजोत ने रुलसान लुनेव को 16-0 से पराजित किया.
शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप भोपाल स्थित एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में चल रही है. इसमें 30 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में भारत से 37 शूटर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 20 पुरुष और 17 महिला शामिल हैं.
Comments are closed.