Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर दुनिया का सबसे ताकतवर होगा भारत: राजनाथ

24
Loading...

आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर दुनिया का सबसे ताकतवर होगा भारत: राजनाथ

राजनाथ ने कुलाना में किया पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण

मातनहेल गांव में सैनिक स्कूल की मांग,पर रक्षामंत्री ने दिया भरोसा

भारत आने वाले 8 वर्षों में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

धर्मशाला को सांसदों, विधायकों से 11-11 लाख दिलाने की घोषणा

फतह सिंह उजाला
कुलाना/पटौदी। 
केंद्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा  कि भारत आने वाले 8 वर्षों में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। उन्होंने यह भी संभावना जताई कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 तक भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बन जाएगा। राजनाथ सिंह सडे को पटौदी के साथ लगते झज्जर जिला के बादली विधानसभा के गांव कुलाना में हिंदू हृदय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने की।

Loading...

जनसभा के दौरान ओपी धनखड़ द्वारा रखी गई मांगों को मौके पर ही रक्षा मंत्री राजनाथसिंह और सीएम मनोहर लाल ने जनता के सामने ही मांगों को पूरा कराने की घोषणा की। राजनाथ सिंह ने मातनहेल गांव में सैनिक स्कूल की मांग पर कहा कि हालांकि यह मांग बहुत पुरानी है, फिर भी हर संभव कोशिश करूंगा। पहले और अब नीतियों में काफी बदलाव है, लेकिन जरा सी संभावना हुई तो भी सैनिक स्कूल के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर सीएम ने भी राजपूत समाज की धर्मशाला बनवाने के लिए कुछ राशि की घोषणा की, लेकिन सामने बैठे लोगों ने राशि बढ़ाने की मांग की। इस पर रक्षा मंत्री ने मंच से ही प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सहित सांसदों, विधायकों से 11-11 लाख रुपये दिलाने की घोषणा कर समाज द्वारा धर्म शाला के लिए मांगी गई राशि देने की घोषणा कर दी। जिससे लोगों ने राजनाथ सिंह, सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का आभार जताया। इस मौके पर राजनाथ सिंह सीएम मनोहर लाल को एक संत की  संज्ञा दी तो प्रदेश अध्यक्ष को जोशिला अध्यक्ष बताया।

भ्रष्टाचार का कोई दाग सीएम खट्टर पर नहीं
राजनाथ ने कहा कि मनोहर लाल हमेशा जनता के काम करने के लिए तत्पर रहते हैं। सत्ता के शिखर पर बैठकर भी भ्रष्टाचार का कोई दाग मुख्यमंत्री के दामन पर नहीं है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराजा पृथ्वीराज चौहान की बहादुरी पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने गौरी को हराकर भी क्षमादान दे दिया। कभी-कभी हमारे सद्गुण भी विकृति बन जाते हैं, जिसका फायदा आक्रांताओं ने उठाया है। भारत का आर्थिक वैभव रहा है और हम शांति के पुजारी रहे हैं। हमने युद्ध से बुद्ध का दौर देखा है। सदैव अहिंसा का संदेश दिया है। यही अहिंसा हमें युद्धों से दूर करती चली गई जिससे हमारी लड़ने की इच्छाएं खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि कभी-कभी सभ्यता को बर्बरता निगल जाती है। यही कारण रहा कि हमें सदियों तक गुलामी झेलनी पड़ी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में हमारी सांस्कृतिक विरासत मजबूत हुई है। चाहेे केदारनाथ हो, बद्रीनाथ, राम मंदिर या फिर वाराणसी हो सभी जगह मोदी ने हमारे सांस्कृतिक प्रतिकों को जोड़ा है। प्रधानमंत्री की सदैव यही कोशिश रहती है कि हम अपनी जड़ों से ना कटें। हमारे ऋषि मुनियों ने भी हमारी संस्कृति और धार्मिक विरासत को जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाई है। स्वामी दयानंद, स्वामी विवेकानंद ने देश के जनता की सांस्कृतिक चेतना को जगाने का काम किया है।

केंद्र द्वारा तक 1500 पुराने कानून समाप्त
राजनाथ सिंह ने जवानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जवान देश की अखंडता के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देते हैं। हमारे सैनिकों का पराक्रम अदभुत है। पहले अमेरिका, इजरायल जैसे देश दूसरे देशों में घूसकर दुश्मनों को मारते थे, लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना दुश्मन देश में घुसकर आतंकियों का सफाया कर रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अब तक 1500 पुराने कानूनों को खत्म कर चुकी है। आगे भी गुलामी की मानसिकता वाले कानूनों को खत्म करने की योजना बना रही है। मोदी सरकार ने राजपथ को कर्तव्य पथ और इंडिया गेट को नेताजी सुभाष चंद्रबोस के नाम से करके शहीदों का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं कि भारत 8 से 10 सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। उन्होंने कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा यानि की 2047 तक हम अमेरिका और चीन को पछाड़ हुए पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर देश के रूप में होंगे।

Loading...

पृथ्वी राज चौहान गौरव और हिम्मत का प्रतीक
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि महाराजा पृथ्वीराज चौहान ने  सामाजिक, सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाया। वे हमारी हिम्मत और दयालुता के प्रतीक हैं। लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारे इतिहास का विकृत स्वरूप कई वर्षों तक दिखाया गया है और उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। इसलिए हमारी सरकार ने पृथ्वीराज चौहान के नाम पर शोध संस्थान एवं स्मारक तरावड़ी में बनाने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि हमने संत महापुरूष विचार प्रसार योजना बनाकर महापुरूषों को याद करने की पहल की है। अग्निवीर योजना पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो युवा आर्मी में अपना चार साल पूरा करके आएगा उसके रोजगार की गारंटी हरियाणा सरकार की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की आबादी देश की आबादी का दो प्रतिशत है, लेकिन आर्मी में हमारे युवाओं की भागीदारी 10 प्रतिशत है। हमारे युवा सेना में जाने के नाम से उत्साहित रहते हैं। अग्निवीर के आने से समाज में अनुशासन स्थापित होगा। राजपूत सभा झज्जर के वित्तीय मामलों का हल निकालते हुए उन्होंने धर्मशाला के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।  बाद में रक्षा मंत्री ने मंच से लगभग इस रकम को एक करोड़ तक पहुंचा दिया, जिससे राजपूत समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंच से उठाई गई मांगों पर सीएम ने कहा कि अभी एक चरण के चुनाव बाकी है। चुनाव के बाद नई पंचायतों को विकास के कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

मैकमोहन लाइन मोदी लाइन में खींच दी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश में हरियाणा गौरवगाथा के साथ युवा शक्ति को देश भक्ति की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने बताया कि देश की रक्षा के लिए बलिदान देने में हरियाणा सबसे आगे है। धनखड़ ने कहा कि राजनाथ सिंह ऐसे रक्षामंत्री हैं, जिनसे दुश्मन देश घबराते हैं। पहले अमेरिका और इजरायल  दुश्मनों को उनके देश में जाकर मारता था अब रक्षा मंत्री राजनाथ है, तो हम भी दुश्मनों को उनके देश में जाकर ठोककर वापस आते हैं। आज चीन की भारत की सीमाओं की तरफ देखने की हिम्मत नहीं है। धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 25-30 किलोमीटर का पता नहीं चल पाता। लेकिन आज मैकमोहन लाइन मोदी लाइन में खींच दी गई है। 25किलोमीटर की बात तो दूर 25 इंच भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नजरों से नहीं बच सकती। धनखड़ ने कहा कि हमारी सरकार में भारत के गौरव को बढ़ाने का काम हो रहा है। विश्वनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, केदारनाथ से गौरव बढ़ रहा है। मामला चाहे पदमावत का हो या अन्य प्रदर्शनों का हमारा समाज अपनी आन बान शान पर मरने वाला है। उन्होंने सीएम से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनों के दौरान जो मुकदमें दर्ज किए गए थे सभी समाजों के हित में सोचते हुए उन्हें वापस ले लिया जाए।

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading