भारत-पाकिस्तान सीमा पर पकड़े गए युवक को छोड़ा
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पकड़े गए युवक को छोड़ा:BSF ने परिवार को सौंपा, मोबाइल में मिले थे पाकिस्तान के नंबर
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते सप्ताह बुधवार को पकड़े गए युवक हनीफ खान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों की पड़ताल में हनीफ खान के पास से कुछ भी संदिग्ध या एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल होना नहीं पाया गया है।
पूछताछ के बाद उसे जैसलमेर के शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंपा गया। वहां से उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
युवक हनीफ खान झालरिया गांव का रहने वाला है। सीमा सुरक्षा बल ने सरहद पर घूमते हुए उसे पकड़ा था। बताया जा रहा है कि झालरिया सीमा चौकी के पास वह अपने ऊंट की खोज करने आया था। BSF को उसके मोबाइल में पाकिस्तान के नंबर होने और कुछ व्हाट्सऐप ग्रुप में पाकिस्तान के नंबर शामिल होने पर शक गहराया। इस पर BSF ने हनीफ को पकड़ा और पूछताछ के बाद शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंपा।
जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जांच कमेटी में सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को युवक से पूछताछ के बाद कुछ भी संदिग्ध वस्तु या एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल होना नहीं पाया गया। पूछताछ के बाद शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंपा गया। शाहगढ़ थाना पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
Comments are closed.