प्रधान संपादक योगेश
इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 7 अगस्त 2023 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया यह आयोजन धामिका काई के टेक्निकल डायरेक्टर और कराटे एसोसिएशन के महासचिव माननीय श्री रजनीश चौधरी द्वारा किया गया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मशहूर गायक विक्की काजला द्वारा किया गया जिसमें 5 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया इस जिसमें नेपाल भूटान श्रीलंका और बांग्लादेश वह भारत के खिलाड़ियों में भाग लिया भारत के 500 खिलाड़ियों ने अपना जोर आजमाया और भारत के हरियाणा स्टेट के गुरुग्राम जिले के 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में दो एवेंट्स ने भाग लिया सभी खिलाड़ियों ने दर्शकों का मन मोह लिया इन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत दिनों से जीतने के लिए मेहनत और अपने दिनचर्य में लग गए थे हरियाणा के गुडगांव शहर के साईं कराटे एकेडमी सेक्टर 5 गुडगांव के खिलाड़ियों ने गोल्ड,सिल्वर और ब्राउन पदक पर अपने कला शौर्य का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया के
इस ऐतिहासिक सफल कार्यक्रम के लिए स्पोर्ट्स कराटे डू असोसीएशन महासचिव व स्पोर्ट्स कमीशन सेक्रेटेरी ओफ़ इंडिया शिहान सुनील सैनी ने कहा कि एस प्रतियोगिता में 17 खिलाड़ीयो न भाग लिया गुरुग्राम से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम एस प्रकार हे
आत्मन जैन आयु 11 वजन 41 गोल्ड और ब्रोंज मेडल
यज्ञांश कटारिया 11आयु 35 भारवर्ग एक गोल्ड मेडल
आशका गोदारा आयु 13भारवर्ग 47 गोल्ड और ब्रोंज मेडल
इनेश कुमार दलाल आयु 12भारवर्ग 32 सिल्वर मेडल
डोर्न कटारिया आयु 13 भारवर्ग 49 ब्रोंज मेडल
दुर्जोय सिंह आयु 6भारवर्ग 21 सिल्वर और ब्रोंज मेडल
कार्निक अग्रवाल आयु 8 भारवर्ग 46 सिल्वर और ब्रोंज मेडल
मिशिका सरकार आयु 11भारवर्ग 69 ब्रोंज पदक
काव्यांजलि साहू 7आयु 30 भारवर्ग ब्रोंज मेडल
ऋषिका 11आयु 47भारवर्ग ब्रोंज मेडल
शिवम सिंह 9आयु 34 भारवर्ग ब्रोंज मेडल
नाव्या शर्मा 9 आयु 24 भारवर्ग ब्रोंज मेडल
उत्कर्ष चौधरी 6 आयु 20भारवर्ग ब्रोंज मेडल
निहीरा अग्रवाल, निर्वाण अग्रवाल, रुद्राक्ष इन सब का सहानिया रहा।
टीम कि महिला कोच लकीमणि दास न भूमिका निभाई।
गुडगांव सेक्रेटरी सुनील सैनी का कहना है कि इस प्रतियोगिता में एसजीटी यूनिवर्सिटी के फिजियो डॉक्टर सजन सिंह की टीम ने हमारे सभी खिलाड़ियों का और हमारी पूरी टीम का बहुत ज्यादा देखरेख किया उन सब को बहुत-बहुत शुक्रिया करता हूं धन्यवाद करता हूं और ऐसे ही मार्गदर्शन आगे भी करते रहें धन्यवाद
और सैनी ने कहा कि गत दिनों होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप थाईलैंड की तैयारी में बच्चे लग गया और बहुत ही ज्यादा लगन से और हर रोज़ 2 घंटे इस ट्रेनिंग के लिए जुट गए हैं
Comments are closed.