नहीं रही हमारे बीच भारत कोकिला 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर का हुआ निधन
नहीं रही हमारे बीच भारत कोकिला 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर का हुआ निधन
प्रधान संपादक योगेश
दिल्ली राजधानी संदेश रविवार की सुबह बेहद दुखद समाचार लेकर आई क्योंकि देश की ही नहीं वर्ल्ड की मशहूर सिंगर गायिका लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रही लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं, जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। और अनगिनत अवार्ड हासिल करने वाली गायिका लता मंगेशकर का निधन हुआ पूरा देश शोक की लहर में डूब गया हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। देश की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था
लता मंगेशकर का जन्म की तारीख और समय: 28 सितंबर 1929 (आयु 92 वर्ष), इन्दौर मैं हुआ और वे लंबे समय से बीमार चल रही थी जब लता मंगेशकर बीमार हुई तो पूरा देश उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांगने लगा मंदिरों में उनके चाहने वालों ने उनके समर्थकों ने उनके फैंस ने उनके स्वस्थ होने की कामना की बीच में लता मंगेशकर ठीक हूं और भरपेट खाना भी खाया उसके बाद बाद ही अचानक से उनकी तबीयत फिर भी इसी प्रकार कई बार तबीयत ठीक हुई और तबियत उनकी नासाज हुई लेकिन कल दिनांक 6 फरवरी को उनकी तबीयत फिर बिगड़ी उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन आज सुबह उनके निधन की खबर आई पूरे देश में शोक की लहर छा गई आपको बता दें कि लता मंगेशकर को कई नामों से जाना जाता है जिनमें
अन्य नाम: स्वर-साम्राज्ञी”; “राष्ट्र की आवाज”; “सहराब्दी की आवाज”; “भारत कोकिला” आदि आदि है
Comments are closed.