Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नहीं रही हमारे बीच भारत कोकिला 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर का हुआ निधन

25

नहीं रही हमारे बीच भारत कोकिला 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर का हुआ निधन

प्रधान संपादक योगेश

दिल्ली राजधानी संदेश रविवार की सुबह बेहद दुखद समाचार लेकर आई क्योंकि देश की ही नहीं वर्ल्ड की मशहूर सिंगर गायिका लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रही लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं, जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। और अनगिनत अवार्ड हासिल करने वाली गायिका लता मंगेशकर का निधन हुआ पूरा देश शोक की लहर में डूब गया हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। देश की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था
लता मंगेशकर का जन्म की तारीख और समय: 28 सितंबर 1929 (आयु 92 वर्ष), इन्दौर मैं हुआ और वे लंबे समय से बीमार चल रही थी जब लता मंगेशकर बीमार हुई तो पूरा देश उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांगने लगा मंदिरों में उनके चाहने वालों ने उनके समर्थकों ने उनके फैंस ने उनके स्वस्थ होने की कामना की बीच में लता मंगेशकर ठीक हूं और भरपेट खाना भी खाया उसके बाद बाद ही अचानक से उनकी तबीयत फिर भी इसी प्रकार कई बार तबीयत ठीक हुई और तबियत उनकी नासाज हुई लेकिन कल दिनांक 6 फरवरी को उनकी तबीयत फिर बिगड़ी उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन आज सुबह उनके निधन की खबर आई पूरे देश में शोक की लहर छा गई आपको बता दें कि लता मंगेशकर को कई नामों से जाना जाता है जिनमें
अन्य नाम: स्वर-साम्राज्ञी”; “राष्ट्र की आवाज”; “सहराब्दी की आवाज”; “भारत कोकिला” आदि आदि है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading