Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

भारत विकास परिषद ने मनाया 59वां स्थापना दिवस

26

भारत विकास परिषद ने मनाया 59वां स्थापना दिवस
-स्थापना दिवस पर नई शाखा कल्पना चावला शाखा भी की गई शुरू
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। भारत विकास परिषद (भाविप) गुरुग्राम द्वारा परिषद का 59वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परिषद की कल्पना चावला शाखा नाम से नई शाखा की शुरुआत की गई। इस शाखा का शपथ ग्रहण एवं दायित्व ग्रहण समारोह से स्थापना दिवस की भव्यता और बढ़ गई। इस समारोह में परिषद के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय और जिला स्तर के दायित्वधारी उपस्थित रहे।
वैश्य समाज धर्मशाला सेक्टर-4 में हुए इस समारोह में गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं समारोह की अध्यक्षता संयुक्त मंत्री जोन-2 के राजकुमार अग्रवाल ने की। नयी शाखा कल्पना चावला की अध्यक्षा कुसुम गर्ग को, सचिव अनु आनंद, कोषाध्यक्ष आदर्श आर्य, महिला संयोजिका अर्चना गेरा को राजकुमार अग्रवाल ने शपथ दिलायी और भारत विकास परिषद की मान्यताओं के बारे में अवगत कराया। मंच संचालन सचिव डा. डीपी गोयल ने किया।
अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कोरोना काल में भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद वर्षों से जनसेवा के कार्यों के साथ देशहित में भी कार्य कर रही है। बच्चों में देशभक्ति की भावना की बात हो या फिर समाज के उत्थान की बात हो, हर अवसर पर संस्था ने बेहतरी से काम किया है।  
समारोह के अध्यक्ष संयुक्त राष्ट्रीय मंत्री जोन-2 राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद मूल्यों पर काम करती है। परिषद सदा देश के विकास, देश में अमन-चैन, देश की मजबूती, देश की एकता, अखंडता को मद्देनजर रखकर काम करता है। संस्था के साथ काम करने वालों में देशभक्ति का जज्बा हमेशा रहता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों का आह्वान किया कि वे सेवा का मार्ग अपनाकर समाज को सदैव कुछ देने का प्रयत्न करें। कार्यक्रम में आस्था, अर्चना गेरा, आराध्या, पार्थ शर्मा, शिवम एवं शुभम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया। जिला सचिव डा. डीपी गोयल ने कहा कि समाज में जीवन मूल्यों को स्थापित करने के लिए भी संस्था लगातार कार्य कर रही है। समाज सुधार की दिशा में जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री (सम्पर्क) एसएन बंसल, क्षेत्रीय मंत्री (संस्कार) अनिल मोहन मंगला, प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, प्रांतीय महासचिव डॉ. आरबी यादव, प्रांतीय वित्त सचिव अनिल बंसल, प्रांतीय संगठन मंत्री अरुण अग्रवाल, प्रांतीय सचिव संजय शर्मा, प्रांतीय महिला संयोजिका रेनू गर्ग, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों संतोष जैन (प्रकल्प संयोजक पर्यावरण), प्रदीप जैन (प्रकल्प संयोजक दिव्यांग सहायता), विवेकानंद तिवारी (प्रकल्प संयोजक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कोविड राहत कार्य), जिला महिला संयोजिका सीमा आहुजा, सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जगदीश ग्रोवर, शिक्षाविद् अशोक दिवाकर, महावीर भारद्वाज, श्रीचंद गुप्ता, राम सज्जन सिंह, प्रेमचंद आर्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading