अमेरिका मे सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय दूतावास पर हुए हमले की भारत ने की निंदा
अमेरिका मे सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय दूतावास पर हुए हमले की भारत ने की निंदा
, अमेरिका को याद दिलाया उसका मूल दायित्व
🟠 जिस तरह से खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय काउंसलेट जनरल में तोड़फोड़ की उसके बाद भारत ने इसके खिलाफ अमेरिका के सामने कड़ा विरोध जाहिर किया है। भारत की ओर से बयान में कहा गया है कि अमेरिका की सरकार को उसके मूल दायित्व की याद दिलाई गई है, अमेरिका सरकार को राजनयिक प्रतिनिधित्व की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षित करना उनका मूल दायित्व है। वॉशिंगटन स्थित हमारे दूतावास ने भी अमेरिका विभाग के सामने अपनी आपत्ति जाहिर की है।बता दें कि बड़ी संख्या में कुछ लोगों ने अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला कर दिया था । इस हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि पंजाबी गाना बैकग्राउंड में बज रहा है। अहम बात यह है कि यह घटना लंदन में भारतीय हाई कमीशन की घटना के कुछ घंटों के बाद हुई है। लोगों ने इस दौरान “अमृतपाल को आजाद करो” के नारे लगाए और बैनर दिखाए। सैन फ्रैंसिस्को की दीवार पर स्प्रे पेंट से अमृतपाल को आजाद करो लिखा गया। जिस तरह से खालिस्तान समर्थकों ने UK में तोड़फोड़ और उपद्रव किया उसी तरह की हरकत अमेरिका में भी सामने आई है। सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय काउंसलेट पर हुए हमले की अमेरिका ने निंदा की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारतीय काउंसलेट पर हुए हमले की निंदा करते हैं और किसी भी दूतावास पर अमेरिका में हमला होता है तो वह निंदनीय है। हम आश्वस्त करते हैं कि इन दूतावासों की सुरक्षा करने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसके भीतर रहने वालों की भी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं▪️
Comments are closed.