भारत-बांग्लादेश के बीच वार्षिक रक्षा वार्ता, युद्ध अभ्यास बढ़ाने पर बनी सहमति
भारत-बांग्लादेश के बीच वार्षिक रक्षा वार्ता, युद्ध अभ्यास बढ़ाने पर बनी सहमति
भारत और बांग्लादेश के बीच पांचवीं वार्षिक रक्षा वार्ता सोमवार को ढाका में हुई। रक्षा सचिव गिरिधर अरमने 27-28 अगस्त को बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा रहे। उन्होंने अपने बांग्लादेशी समकक्ष सशस्त्र बल प्रभाग के प्रधान स्टाफ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल वकार उज्जमां के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता की।
युद्ध अभ्यासों के बढ़ाने पर सहमत
भारत और बांग्लादेश के बीच वार्षिक रक्षा वार्ता दोनों देशों के बीच सर्वोच्च संस्थागत वार्ता तंत्र है। इस वार्ता में दोनों देशों ने सशस्त्र बलों के बीच संबंधों की भावी रूपरेखा तैयार करने में इसके महत्व को उजागर किया। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच चल रही रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की गई और दोनों पक्षों ने बढ़ते रक्षा सहयोग संबंधों पर संतोष व्यक्त किया। वार्ता में मौजूदा द्विपक्षीय युद्ध अभ्यासों पर भी चर्चा हुई और दोनों पक्ष इन अभ्यासों की सघनता बढ़ाने पर सहमत हुए।
सेनाएं द्विपक्षीय सहयोग पर कर रही है काम
रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और लेफ्टिनेंट जनरल वकार-उज्जमां ने वार्ता को सार्थक बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश पांचवीं वार्षिक रक्षा वार्ता में बनी आम सहमति के आधार पर निरंतर बातचीत के लिए तत्पर रहेंगे। दोनों देशों की सशस्त्र सेनाएं विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर काम कर रही है, जो दोनों देशों के बीच बढ़ता तालमेल भावी रिश्तों के लिए सकारात्मक संकेत है।
Comments are closed.