इंडिया , बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में
🟡महिला एशिया कप 2024 में ग्रुप स्टेज आखिरी मुकाबला श्रीलंका और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस एकतरफा मैच में मैच में श्रीलंका ने एक बेहद आसान जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बना ली. श्रीलंका की ये तीसरी जीत थी, इसके साथ ही उसने 6 अंक के साथ टेबल को टॉप किया. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबले पाकिस्तान से होगा. थाईलैंड कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन वो 93 रन ही बना सके. जवाब में श्रीलंका की टीम ने बिना किसी नुकसान के 11.3 ओवर में ही इसे चेज कर लिया.
♦️चामरी अटपट्टू ने खेली कप्तानी पारी….
श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद और बल्ले से दम दिखाया और टीम को सेमाफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका ने पारी की पहली गेंद पर ही थाईलैंड को झटका दे दिया. इसके बाद वो लगातार विकेट चटकाते रहे और थाईलैंड को मैच में आने का मौका नहीं दिया. श्रीलंका ने 20 ओवर में केव 93 रन बनाने दिए. श्रीलंका मुख्य गेंदबाजों के साथ कप्तान चामरी ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में केवल 15 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया. वहीं चेज करने की बारी आई तो चामरी ने 35 गेंद में 49 रन की बेहतरीन पारी खेली. बता दें मलेशिया के खिलाफ उन्होंने 119 रन की शानदार पारी खेली थी.
♦️भारत-बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल….
विमेन्स एशिया कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कल 26 जुलाई को होने है. पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दांबुला में 1 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर श्रीलंका और पाकिस्तान बीच शाम 7 बजे से होगा. इन दोनों मुकाबले को जीतने वाली टीमें रविवार 28 जुलाई फाइनल में भिड़ेंगी▪️
Comments are closed.