भारत बंद ने केंद्र सरकार की विफलता पर लगाई मोहर गुलशन डंग
आज के भारत बंद ने केंद्र सरकार की विफलता पर लगाई मोहर गुलशन डंग
प्रधान संपादक योगेश
रोहतक । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने किसान संगठनों द्वाराआज के भारत बंद ने केंद्र सरकार की विफलता पर मुहर लग गई है देश की सारी जनता जनार्दन किसानों के साथ खड़ी है आज के भारत बंद को सफल बताते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि तीन महीने से भी अधिक अवधि से लाखों किसान अपना घर छोडक़र दिल्ली के बार्डर पर डटे हुए है जिनमें 300 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। इन सबके बावजूद सरकार अपने अंसवेदनशील रवैये पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि ये दु:ख की बात है देश के प्रधानमंत्री के पास किसानों से वार्ता का समय नहीं है लेकिन चुनावी रैलियों के लिए उनके पास पूरा समय है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून सिर्फ किसानों के लिए नहीं व्यापारियों के लिए भी काले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन का असर किसानों पर तो पड़ ही रहा है साथ ही व्यापारियों को भी परेशान कर रहा है। गुलशन डंग ने कहा कि सरकार की इस हठधर्मिता की वजह से अब उद्योग एवं व्यापार जगत भी बुरी तरह प्रभावित हो रहें है। उद्योगों को न तो कच्चा माल मिल पा रहा है और ना ही तैयार माल बाहर जा पा रहा है। मंडिया ठप्प होने की वजह से आढ़ती वर्ग भूखा मरने की कगार पर है। इन सब परिस्थितियों में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए किसान और व्यापारी एकता के संदेश के साथ सरकार के तानाशाही रवैयें का पूरजोर विरोध करता रहेगा। उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी और जीएसटी की मार से व्यापारी अभी तक उबर नहीं पाये थे उसके बाद कोरोना और फिर कोरोना की आड़ में ये काले कानून सबकी मार व्यापारियों को झेलनी पड़ रही है। गुलशन डंग ने कहा कि मोदी सरकार का ये काला कानून मंडियों को समाप्त कर देगा और मंडिया समाप्त होते ही वहां काम करने वाले लाखों-करोड़ों आढ़ती, छोटे व्यापारी, मुनीम, ढुलाईदार, ट्रांसपोर्टर, शेलरों पर आजीविका का संकट मंडरा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है, देशभर की जनता सकड़ों पर उतर चुकी है लेकिन ये विडम्बना की बात है कि सरकार का ध्यान जनता पर कम और संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर चुनावों मैनेजमेंट करने पर ज्यादा है। व्यापारी नेता ने कहा कि सरकार चाहें जन आवाज को दबाने का कितना ही कुप्रयास कर ले लेकिन हर बार जनता की ये आवाज ओर मजबूती के साथ डटी रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन पूरी तहर किसानों के साथ है और भविष्य में भी उनके साथ डटकर खड़ा रहेगा।
Comments are closed.