युवती के साथ दो कॉन्स्टेबल का अभद्र VIDEO : दोनों को सस्पेंड किया गया, साथ में एक वकील भी था मौजूद..!!
उदयपुर पुलिस द्वारा “महिला सुरक्षा” के तमाम दावों की पोल एक वीडियो ने खोलकर रख दी। दरअसल, एक युवती के साथ अभद्र हरकत का वीडियो सामने आने के बाद एसपी विकास शर्मा ने दो कान्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। – Dainik Bhaskar
उदयपुर पुलिस द्वारा “महिला सुरक्षा” के तमाम दावों की पोल एक वीडियो ने खोलकर रख दी। दरअसल, एक युवती के साथ अभद्र हरकत का वीडियो सामने आने के बाद एसपी विकास शर्मा ने दो कान्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
उदयपुर में अभद्र वीडियो सामने आने के बाद दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों एक वीडियो में युवती के साथ दिख रहे थे। एसपी विकास शर्मा ने ने लसाड़िया थाने के कॉन्स्टेबल सुरेन्द्रसिंह जाट और गोगुंदा थाने के जवान लोकेश कुमार लांबा पर कार्रवाई की है।
दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अपेक्षित होना बताते हुए एक्शन लिया गया, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की वजह अश्लील वीडियो है। इसमें दोनों कॉन्स्टेबल एक महिला के साथ दिख रहे हैं। इनमें तीसरा व्यक्ति उनका वकील दोस्त बताया जा रहा है। जो युवती के साथ अश्लील हरकतें करने के अलावा अश्लील बातें भी कर रहा है।
वीडियो में वकील दोस्त युवती के पैर पर सिर रखकर लेटा है। पास ही बैठे दोनों कॉन्स्टेबल में से एक हंसी-ठिठोली करते हुए वीडियो बना रहा है। मामले में कॉन्स्टेबल लोकेश से सवाल पूछा गया तो उन्होंने युवती के साथ बहन जैसा रिश्ता होना बताया।
दोनों जवान के खिलाफ पहले भी मिलती रही हैं शिकायतें
जवान सुरेन्द्र इससे पहले भूपालपुरा थाने में तैनात था। यहां भी एक युवती ने उसकी नीयत पर शक करते हुए एसपी को शिकायत की थी। उस समय भी एसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे लसाड़िया थाने में लगा दिया था। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।
वहीं, लोकेश लांबा डीएसटी टीम में था। जहां किसी अपहरण के मामले में उसकी लिप्तता को लेकर शिकायत हुई थी। ऐसे में एसपी ने कुछ दिन पहले उसे भी लाइन हाजिर किया था। इसके बाद गोगुंदा में पूरे स्टाफ पर कार्रवाई के बाद लांबा ने खुद को गोगुंदा थाने पोस्टेड करा लिया था।
5 दिन पहले सीआई सहित 6 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड, 19 लाइन हाजिर:
5 दिन पहले ही गोगुंदा थाने में युवक की मौत के बाद गोगुंदा सीआई सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे। साथ ही 19 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। 5 दिन के बाद ही एसपी ने यह दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है। ऐसे में पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में खौफ के साथ महिला सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
Comments are closed.