
भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी युजवेंद्र चहल (ल्न्रअमदकतं ब्ींींस) ने अपने प्रदर्शन से फैंस का भी दिल जीत लिया. इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की पुरानी धार से वेस्टइंडीज टीम को घुटने टेकने पर मजबूक कर दिया. 1000वें वनडे मैच में भले ही उनके साथ कुलदीप यादव नहीं थे लेकिन, वाशिंगटन सुंदर ने जरूर उनका साथ निभाया और कमाल की गेंदबाजी की. युजवेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1000वें वनडे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया था. वहीं कीरोन पोलार्ड को हिटमैन ने बल्लेबाजी का न्योता दिया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरी भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी से अटैक किया. इसके बाद बल्ले से भी कैरेबियाइयों को चारो खाने चित कर दिया.
बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी जोड़ी 20 रन भी नहीं जोड़ सकी. इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरने का पतन जारी रहा. युजवेंद्र चहल ने उस वक्त भारत को सफलता दिलाई जब मेहमान टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. लेकिन, उन्होंने पहले निकोलस पूरन को चलता किया. इसके बाद तो अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधियों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया.
वेस्टइंडीज की टीम ने 43.5 ओवर में 176 रन ही पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमट गई और भारत के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रख दिया। 28 ओवर में 4 विकेट खोकर ही टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम अब 1-0 से इस सीरीज में आगे चल रही है। एक बार फिर अपने पुराने रंग में इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल नजर आए। पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने एक या दो नहीं बल्कि चार विकेट चटकाए।
पहले वनडे में उन्होंने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन, कप्तान किरोन पोलार्ड, फैबियन एलेन और अल्जारी जोसफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय भी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिया।
युजवेंद्र चहल ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, विराट और रोहित से मैंने मैच से पहले बात की थी। उन्होंने कहा था कि इस पिच पर गति काफी महत्वपूर्ण होगी। यह पिच स्पिनर्स को मदद करती है। मैंने जब सुंदर की गेंद को देखा तो लगा कि गेंद पिच में फंस कर जा रही है। साथ ही मैंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर की गई गलतियों को फुटेज के जरिए भी देखा था। फिर मैंने सोचा कि अगर तेज गति की गेंद भी टर्न हो रही हैं तो यही करते रहना है और धीमी गेंद वैरिएशन के तौर पर फेंकना है। इसके बाद मैंने उसपर बहुत काम किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान ईशान किशन विराट कोहली रिषभ पंत (विकेटकीपर सूर्यकुमार यादव दीपक हुडा वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर मो सिराज युजवेंद्रा चहल प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन
Comments are closed.