IND vs SL, STATS: 89 रनों की पारी खेल ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी
लगातार वनडे व टी-20 सीरीज की कप्तानी कर रोहित शर्मा की टीम की अगुवाई लगातार भारत सीरीज लगातार अपने नाम करता जा रहे है। भारत एवं श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते कल गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला गया.। टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से रौंदा। भारत से मिले 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 6 विकेट गंवाकर महज 137 रन ही बना सकी.। टीम की और से चरिथ असालंका ने 53 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका और टीम ताश के पत्तो की तरह ढह गई।
पहले मैच के हीरो ओपनर ईशान किशन रहे। जिन्होंने 89 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में ताबडतोड 56 बॉल में 89 रन बनाए। अपनी इस पारी में ईशान किशन ने 10 चैके और तीन छक्के जड़े. ईशान किशन ने इस दौरान 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस उम्दा पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि कप्तान रोहित ने 44 रन जड़े.।

वही भारत के गेंदबाजी में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट झटके.। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए।
इससे पहले पारी की शुरूआत से ही ईशान और रोहित ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी जमाई। आखिरी के ओवरों में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 28 गेंदों में 57 की आतिशी पारी खेलकर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया. इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.। उनके साथ रविंद्र जडेजा तीन रनों पर नाबाद लौटे. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और कप्तान दसुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया.
बता दें श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मुकाबले में मिली साहसिक जीत के बाद भारतीय टीम ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल पाकिस्तान ने साल 2018 में टी 20 क्रिकेट में लगातार नौ मुकाबले जीतने का कारनामा किया था.।वहीं भारतीय टीम ने कल श्रीलंका को परास्त करते हुए टी 20 क्रिकेट में लगातार 10 सफलता प्राप्त करने का कारनामा कर दिखाया है.। टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है.। अफगान टीम ने साल 2018 से 2020 के बीच लगातार 12 टी 20 मुकाबलों में सफलता प्राप्त की थी. अफगानिस्तान के अलावा रोमानिया की टीम ने भी लगातार 12 टी 20 मुकाबले में सफलता प्राप्त करने का कारनामा किया है. हालांकि रोमानिया टेस्ट प्रारूप में शिरकत नहीं करता है.
उनके साथ रविंद्र जडेजा तीन रनों पर नाबाद लौटे. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और कप्तान दसुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया.
श्रीलंका की टीम लक्ष्य की पीछा नहीं कर पाई और मैच 62 रनों से हार गई. इस मैच में 11 बड़े रिकॉर्ड बने हैं, कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने आज के मैच में इतिहास रच दिया.
मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड ने रच दिया इतिहास
- ईशान किशन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया अपना दूसरा अर्धशतक
- श्रेयस अय्यर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया अपना चैथा अर्धशतक
- अब तक इन दोनों टीमों के बीच 23 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें 15 मैच भारतीय टीम ने जीता तो वहीं 7 मैचों में श्रीलंका ने जीता. जबकि एक बीच बेनतीजा भी रहा है.
- लखनऊ के मैदान पर भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मैच आज खेला. जहाँ दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है.
- रोहित शर्मा ने 37 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
- भुवनेश्वर कुमार ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 200वां मैच खेला है.
- रोहित शर्मा ने आज 34 रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
- चरित असलंका ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरा अर्धशतक जड़ा.
- युजवेंद्र चहल ने आज 1 विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 67 विकेट हैं, वहीं बुमराह ने 66 विकेट अपने नाम किया है.
- भारतीय टीम ने पहली बार लगातार 10 टी20 मैच जीतें हैं.
- बतौर पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने लगातार अपना 7वां टी20 मैच जीता है. अभी तक इस बीच वो एक भी मैच नहीं हारे हैं.
1- रोहित शर्मा ने पहले टी 20 मैच में 44 रन की पारी खेलकर आउट हुए। 37वां रन बनाते ही उन्होंने मार्टिन गप्टिल और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
3300 रोहित शर्मा’
3299 मार्टिन गप्टिल
3296 विराट कोहली
2- ईशान किशन 23 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वोच्च टी 20 स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
101 सुरेश रैना
89 ईशान किशन
79’ रोहित शर्मा
78’ विराट कोहली- इस फॉर्मेट में यह टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत है। भारत ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12 जीत) के नाम है।
5- रोहित शर्मा घरेलू सरजमीं पर कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी 20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।
रोहित 15
मॉर्गन 15
केन 15
फिंच 14
कोहली 13
6- रोहित शर्मा की ये लगातार 13वीं जीत रही।
7- टी 20 में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से भारत की ये लगातार 10वीं जीत है।
8- युजवेंद्र चहल टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक (66) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पहले टी20 मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को चलता किया।
Comments are closed.