केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी नए साल का तोहफा: नवीन गोयल
केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी नए साल का तोहफा: नवीन गोयल
-देश में हर वर्ग के हित में काम कर रही है मोदी सरकार
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि सेना से सेवानिवृत हो चुके सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी करके उन्हें केंद्र सरकार की ओर से नए साल का तोहफा दिया गया है। एक तरफ तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपनी यात्रा में सैनिकों को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार में सैनिकों का सम्मान बढ़ाया जा रहा है। इससे यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए हितकारी है।
नवीन गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार इस घोषणा से पूर्व सैनिकों में भी खुशी है। हरियाणा विशेषकर दक्षिण हरियाणा तो सैनिकों की खान है। यहीं से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले विशाल रैली करके सैनिकों का सदा सम्मान बढ़ाने की बात कही थी। नवीन गोयल ने कहा कि शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वन रैंक वन पेंशन के अंतर्गत रक्षा कर्मियों, पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में संशोधन को मंजूरी दी। इसकी कुछ देर बाद ही रक्षा मंत्रालय द्वारा वन रैंक वन पेंशन के तहत एक जुलाई 2019 से सर्विस पेंशन में रैंक के अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी कर दी। सिपाही के रैंक से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल रैंक तक पुरानी पेंशन के बाद वर्ष 2019 में संशोधित पेंशन और उसके बाद एक जुलाई 2021 से रिवाइज्ड पेंशन की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक की अवधि का एरियर दिया जाएगा, जिससे सेवानिवृत रक्षा कर्मियों को लाभ होगा। नवीन गोयल ने कहा कि यह केद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय के इस फैसले से पूूर्व सैनिकों व सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों में खुशी की लहर है। उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरे कैबिनेट का आभार जताया है। यह फैसला हर किसी का दिल जीतने वाला है।
Comments are closed.