जन कल्याण एवं विकास मंच के द्वारा नेकी का दीवार का उद्घाटन
जन कल्याण एवं विकास मंच के द्वारा नेकी का दीवार का उद्घाटन
कपड़ों की जरूरत है तो ले जाओ ज्यादा हैं तो नेकी की दीवार पर छोड़ जाओ
प्रधान संपादक योगेश
(गुरुग्राम )कहते हैं अच्छा करने के लिये आपको कुछ बड़ा करने की जरुरत नहीं हैं आप रोज की छोटी -छोटी चीजों से भी लोगों को मदद कर सकते है | कुछ ऐसा ही मिसाल कायम किया जनकल्याण एवं विकास मंच गढ़ी हरसरु जिन्होने गढ़ी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे `नेकी´की दिवार नाम दिया है, इससे गरीबों एवं असहाय लोगों को उनकी जरूरत की चीजे आसानी से उपलब्ध हो सकेगी,उसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार उर्फ कालू पंडित सरपंच गढ़ी के कर कमलों के द्वारा किया गया उन्होंने शहरवासियों से गरीब एवं असहाय लोगों की हर संभव मदद के लिए आगे आने की अपील की
इसका उद्देश जिसके पास कपड़े जूते ज्यादा वह छोड़ जाऐ , और जिसे कपड़े जूतों की जरूरत है तो लेते जाओ, दीवार पर बंधे रस्सी पर कोई भी मददगार कपड़ा व अन्य जरूरत की चीजें टांग कर जा सकता है, जनकल्याण एवं विकास मंच के अध्यक्ष अविनाश कुमार का कहना है कि सबसे खास बात यह है कि दीवारें समाज को जोड़ने का काम करेगी लोग यहां खुद आकर अनुपयोगी सामान उसे छोड़ जाएंगे जीनेको इनकी जरूरत है वह वहां से सामान लेकर जा सकते हैं,स्वार्थ बस तो बहुत सारे जिंदगी जी ली है निस्वार्थ में ही सच्चा सेवा होता है
इस कार्य में सहभागिता संस्था
सदस्य महासचिव उमाशंकर ठाकुर कोषाध्यक्ष विजय तिवारी उपाध्यक्ष बाबू तिवारी सचिव मनोज बर्मा संगठन सचिव रामकेवल मालवीय, नवल किशोर चौधरी सभी का सहभागिता रहा
Comments are closed.