जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिकली मे सोलर पैनल का उद्घाटन।
जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिकली मे सोलर पैनल का उद्घाटन।
प्रधान संपादक योगेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिकली मे 8 KW सोलर पैनल उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब दिल्ली इंपीरियल व पाथवे वर्ल्ड स्कूल आरावली के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम श्रीमती कैप्टन इंदू बोकन एवं जिला गवर्नर श्री रोटेरियन आलोक गुप्ता(रोटरी क्लब दिल्ली इंपीरियल टीम),पाथवे वर्ल्ड स्कूल निदेशक श्री प्रवीण जैन ग्राम टीकली सरपंच श्रीमती रवीना यादव, ग्राम टिकली स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आशा मदान व समस्त स्टाफ सदस्य, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिशन खंड सोहना के प्रधान श्री देवेन्द्र कुमार एवं ग्राम पलड़ा स्कूल के हेडमास्टर श्री कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब दिल्ली इंपीरियल और पाथवे वर्ल्ड स्कूल की तरफ से स्कूल में सोलर पैनल के अलावा स्कूल में शौचालय का निर्माण किया और पार्क बनाएं गए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा प्रोग्राम को चार चांद लगाए।
इसी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को परीक्षाओं के लिए आशीर्वाद दिया एवं साथ में उन्हें प्रेरित भी किया की कोविड की वज़ह से बच्चों की पढ़ाई बहुत ज्यादा बाधित हुई है उसकी पूर्ति विद्यार्थी इन परीक्षा के समय में दिन रात मेहनत करके कर सकते हैं और साथ में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आशा मदान एवं गांव की सरपंच कि तारीफ करते हुए कहा कि पिछले वर्ष बोर्ड की कक्षाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसका कारण स्कूल प्रिंसिपल एवं स्टाफ सदस्यों की मेहनत हैं।
अंत में स्कूल प्रिंसिपल एवं ग्राम सरपंच ने रोटरी क्लब , पाथवेज वर्ल्ड स्कूल और जिला शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा की इस तरह का योगदान अगर स्कूल में हमें मिलता रहा तो एक दिन हमारा स्कूल ब्लॉक में नंबर वन बन जाएगा।
Comments are closed.