नागल में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
🅿️महिलाओं ने कस्बे में निकाली भव्य कलश यात्रा
⭕नागल
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व महिलाओं द्वारा बैंड बाजे के कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ब्रह्मलीन स्वामी संतोष आनंद सरस्वती की शिष्या साध्वी प्रकाश पुरी व अनिता बहन के सानिध्य में बैंड बाजे के साथ भगत लक्ष्मी चंद के आवास से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर जाकर संपन्न हुई।
श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराते हुए स्वामी मनोज शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मात्र करने से ही मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है। दुनिया में भवसागर से पार उतरने का सबसे उत्तम साधन श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महर्षि व्यास ने राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा का अमृत मान कराया था, जिससे राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना बड़े भाग्य से मिलता है।
इस दौरान लक्ष्मीचंद भगत जी, राजकुमार जी, पंकज कुमार, अंकित, कार्तिक नामदेव, सनी नामदेव, बंटी नामदेव, अमर नामदेव, गोविंद, संजीव कुमार, शिखा, रति, राजेश, बाला, ज्ञानचंद, रोहित कुमार, विजय कुमार, विमला, सुदेशना, राजकुमारी, संगीता, संयोगिता आदि रही।
Comments are closed.