गुरुग्राम के सेक्टर 12 में कर्पूरी भवन का उद्घाटन
गुरुग्राम के सेक्टर 12 में कर्पूरी भवन का उद्घाटन
गुरुग्राम के सेक्टर 4 वैश्य धर्मशाला में पिछड़े वर्ग का सम्मान समारोह
छत्तीसगढ़ के पिछड़े समाज से बने बीजेपी विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे
पूर्व जिला जज समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की छोटे कर्पूरी के नाम से मशहूर सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशन सेन ने किया पिछड़े समाज का नाम रोशन
-भाजपा विधायक सामाजिक न्याय मोर्चा ने किया कार्यक्रम का आयोजन पिछड़े वर्ग के सगठन सामाजिक न्याय मोर्चा ने
ऋतु रिपोर्टर
शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 4 के वैश्य धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें पिछड़े समाज से भाजपा के टिकट पर छत्तीसगढ़ से विधायक बने रितेश सैन अपनी धर्मपत्नी रिचा सैन के साथ शिरकत की। इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य पिछड़े समाज को समाज के मुख्यधारा में जोड़कर राजनीतिक हिस्सेदारी हासिल करना है। इतना ही नहीं पिछड़े समाज में कुंठित लोगों का हौसलाफजाई कर आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के जगत में जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाना है। इस मौके पर सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशन सैन ने कहा कि दिवंगत भारत रत्न से सम्मानित पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करते हुए जाति को जमात बनाकर कर्पूरी जी के मिशन को आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। इतना ही नहीं सैन ने साफ कर दिया कि अब तक पिछड़ा समाज सभी वर्गों का सम्मान करते आया है जबकि अब सभी वर्गों को उचित सम्मान करने का समय आ गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ से भाजपा के विधायक रितेश सैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा कर पिछड़े वर्ग को सम्मानित किया है। भाजपा विधायक ने मंच से ऐलान किया कि पिछड़े समाज को कोई भी बच्चा अगर आगे पढ़ाई लिखाई करना चाहता हो या फिर किसी भी क्षेत्र में आगे जाना चाहता हो और किसी कारणवश कोई भी परेशानी हो रही हो तो विधायक रितेश सैन से संपर्क कर सकते हैं भाजपा विधायक ने समारोह के दौरान मंच से ही अपना पर्सनल मोबाइल नंबर साझा किया और उनसे जरूरत के समय संपर्क करने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम में आए पिछड़े समाज के तमाम प्रबुद्ध अपने समाज को एक मंच पर देख कर गदगद थे। समाजसेवी नेहा लेखी ने पिछड़े समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एक छोटे से बुलावे पर जिस तरह से समाज के प्रबुद्ध वर्ग एकत्रित हुआ है उससे साफ लगता है कि हरियाणा में पिछड़े वर्ग की संख्या को सरकार नजरअंदाज नहीं कर सकती । राजनीति का हवाला देते हुए लेखी ने कहा कि ऐसे ही एकजुटता बनी रही तो वो दिन दूर नहीं जब राजनीति में बाकी समाज की तरह हमारी भी हिस्सेदारी हो जाएगी। कार्यक्रम में आए लोगों को कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा और शाल देकर सम्मानित किया गया पिछड़े वर्ग के सम्मान समारोह के मौके पर गुरुग्राम के सेक्टर 12 दादा सिंघा चौक के पास एक कर्पूरी भवन का भी उद्घाटन किया गया जिसमें पिछड़े समाज के बच्चों को अच्छी तालीम के साथ साथ जरूरतमंद महिलाओं को सक्षम बनाया जाएगा। इस मौके पर पिछड़े वर्ग के नेता पूर्व जिला जज जय सिंह जांगड़ा, पिछड़े वर्ग के राष्ट्रीय नेता चंद्रपाल सिंह,सामाजिक न्याय मोर्चा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमिता जगता,पिछड़े वर्ग की वरिष्ठ नेत्री पुष्पा जांगिड़,सामाजिक न्याय मोर्चा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति, रोहिल्ला समाज के प्रधान पीसी रोहिल्ला,प्रजापति समाज के प्रधान राम मेहर,फरीदाबाद के पूर्व पार्षद बिजेंद्र सैन, बाजे भगत ट्र्स्ट रोहतक के प्रधान मास्टर सुरेश राणा, स्वामी संपूर्णानंद और गुरुग्राम सैन समाज के प्रधान रमेश सैन ने अपने उद्बोधनों से समारोह में चार चांद लगा दिए।
Comments are closed.