श्रीविजयनगर पंचायत समिति द्वारा 10 लाख की लागत से निर्मित डिग्गी का लोकार्पण
श्रीविजयनगर पंचायत समिति द्वारा 10 लाख की लागत से निर्मित डिग्गी का लोकार्पण
श्रीविजयनगर शहर में श्री गुरुनानक देव गौशाला समिति में पंचायत समिति द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित डिग्गी निर्माण का लोकार्पण प्रधान वीरपाल कौर किसान नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने किया,कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन राजेंद्र लेगा,तहसीलदार विवेक मूंड,सरपंच विपुल लेघा ,गुरमीत सिंह कंडयारा,अध्यक्ष जयवीर मलिक,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र भांभू,मांगी मोहता,दलीप बिश्नोई,डॉक्टर BM शर्मा,चुनाव प्रभारी रमेश पूनिया,IT सेल रायसिंहनगर प्रभारी हर्ष खोसा,पार्षद इंद्रजीत डाबी, ओम वर्मा बाबूजी,राहुल लोट,अनिल वर्मा,पंचायत समिति डायरेक्टर पृथ्वीराज बुडानिया, साहब सिंह ,किसान सभा अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुखा,गुरसेवक ग्रेवाल, जीतू झंवर सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.