Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण समारोह

29

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण समारोह

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण समारोह में कहा कि एक्सप्रेस-वे के साथ 4 राष्ट्रीय राजमार्गों का कार्य उल्लेखनीय है। उन्होंने एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने को उपयोगी बताया। श्री गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। गत 4 साल में 54 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया गया है। वहीं, 46 हजार किमी सड़कों का निर्माण प्रगतिरत है। इन कार्यों से राजस्थान के आर्थिक और औद्योगिक विकास को अधिक गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी वर्ष बजट में सड़क एवं आधारभूत विकास के लिए लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। राजस्थान की बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से ही औद्योगिक विकास अच्छा हुआ है। इसी का परिणाम है कि राजस्थान 11.04 प्रतिशत जीडीपी विकास दर के साथ देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान में 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू, एलओआई होने से विकास बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जयपुर रिंग रोड, जोधपुर एलिवेटेड रोड, लालसोट-पचपदरा रोड एवं हनुमानगढ़-साधुवाली रोड की डीपीआर एनएचएआई तैयार कर रहा है। इनका निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी विकसित होने से एवं अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे निर्मित होने से जोधपुर से पचपदरा तक यातायात का दबाव बढ़ेगा। इसलिए जोधपुर एवं पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने के लिए 6 लेन सड़क बनाई जाए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading