Whatsapp के नए अपडेट में 100 मीडिया फाइल तक कुछ बीटा वर्जन उपभोक्ता भेज सकते है
Whatsapp के द्वारा नए अपडेट में अब 100 मीडिया फाइल तक कुछ बीटा वर्जन उपभोक्ता भेज सकते है । इसके पहले 30 मीडिया फाइल ही किसी को एक साथ हम भेज सकते थे। जल्द ही सभी whatsapp यूजर को यह सुविधा मिल जाएगी , अगर किसी को यह सुविधा मिली है तो 30 से अधिक मीडिया फाइल का चयन करके देख सकते है और अगर वो इसमे सक्षम है तो 100 मीडिया फाइल तक चयन कर सकते है
Comments are closed.