Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों पर लगी मोहर

12

मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों पर लगी मोहर
– पार्षदों से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर मेयर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
– पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता दें अधिकारी
– शहर में हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न वार्डों में पार्कों व ग्रीन बैल्टों के पुर्ननिर्माण, सौंदर्यकरण एवं रेनोवेशन पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
– पार्कों में पौधों को पानी देने के लिए मिनी एसटीपी का प्रावधान करने के मेयर ने दिए आदेश

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों पर मोहर लगी। इनमें विशेष रूप से शहर में हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न पार्कों एवं ग्रीन बैल्टों के पुर्ननिर्माण, सौंदर्यकरण एवं रेनोवेशन से संबंधित कायों सहित सडक़ एवं सीवर से संबंधित कार्य शामिल हैं।

बैठक में मेयर मधु आजाद ने कहा कि पार्कों में पौधों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए पार्कों में मिनी एसटीपी का प्रावधान जरूर रखें, ताकि पानी का अभाव किसी भी सूरत में ना रहे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा एसटीपी ट्रीटिड वाटर की लाईनें बिछा दी गई हैं, उन स्थानों पर आने वाले निगम के पार्कों में ट्रीटिड वाटर पहुंचाने की व्यवस्था करें। मेयर ने विशेष रूप से कहा कि जो भी एस्टीमेट या टैंडर अलॉटमैंट से संबंधित केस मुख्यालय को भेजे जाते हैं, वे भविष्य में वित्त एवं संविदा कमेटी के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए।

मेयर मधु आजाद ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों की कार्यशैली से निगम पार्षद संतुष्ट नहीं हैं तथा उन्हें शिकायतें मिली हैं कि कुछ अधिकारी पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को अहमियत नहीं दे रहे। निगम पार्षद जनहित से जुड़े कार्य ही अधिकारियों को बताते हैं तथा इनमें कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी इन मामलों में कोताही बरतेगा, उसका गुरूग्राम में कोई स्थान नहीं है।

वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में 11 अलॉटमैंट संबंधी मामलों को स्वीकृत किया गया। इनमें वार्ड-20 में 1.81 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न पार्कों का रेनोवेशन एवं सौंदर्यकरण, वार्ड-4 के सैक्टर-21, 22बी एवं डूंडाहेड़ा में 2.49 करोड़ की लागत से 14 पार्कों का रेनोवेशन, वार्ड-21 के सभी पार्कों में रेनोवेशन एवं सौंदर्यकरण के लिए 2.03 करोड़ रूपए, फिरोजगांधी कॉलोनी-2 में आरएमसी रोड़ निर्माण के लिए 2.04 करोड़ रूपए, वार्ड-3 में मौजूदा फुटपाथों की मरम्मत एवं नए फुटपाथ के लिए 2.43 करोड़ रूपए, धनवापुर फाटक से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक आरएमसी सडक़ निर्माण के लिए 1.23 करोड़ रूपए तथा सैक्टर-15 पार्ट-1 की ग्रीन बैल्ट के रेनोवेशन के लिए 2.49 करोड़ रूपए शामिल हैं। इनके अलावा, पालम विहार ब्लॉक-डी में पंपिंग स्टेशन, संप एवं पंपिंग मशीनरी कार्य के लिए 1.34 करोड़ रूपए, सैक्टर-15 पार्ट-1 में 7 पार्कों के निर्माण एवं रेनोवेशन के लिए 1.85 करोड़ रूपए, मार्बल मार्केट सैक्टर-34 में कार्य के लिए 2 करोड़ रूपए तथा पालम विहार ब्लॉक-म में 7 पार्कों के रेनोवेशन के लिए 2.49 करोड़ रूपए के वर्क अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई।

बैठक में 4 विकास कार्यों के लिए तैयार किए गए एस्टीमेटों को भी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इनमें वार्ड-15 के सैक्टर-7 में 14 पार्कों के निर्माण पर 1.79 करोड़ रूपए, सैक्टर-14 में सडक़ निर्माण के लिए 2.16 करोड़ रूपए, सैक्टर-23ए जन्मदिवस पार्क के पुर्ननिर्माण के लिए 2.42 करोड़ रूपए तथा पेस सिटी-1 में सीवरेज कार्य के लिए 2 करोड़ रूपए के एस्टीमेट शामिल हैं।

बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा, एसई विवेक गिल, राधेश्याम शर्मा एवं रमेश शर्मा, कार्यकारी अभियंता तुषार यादव, विशाल गर्ग, देवेन्द्र भड़ाना, अमरजीत बिसला, ओमदत्त, सतपाल एवं नवीन धनखड़ उपस्थित थे

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading