देर रात मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोकशी का आरोपी घायल, सिपाही भी जख्मी
देर रात मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोकशी का आरोपी घायल, सिपाही भी जख्मी
मूंढापांडे थानाक्षेत्र में रविवार देर रात मुठभेड़ में गोकशी का आरोपी 25 हजार का इनामी नाजिम घायल हो गया। इसी दौरान एक सिपाही भी जख्मी हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मूंढापांडे के सिरसखेड़ा निवासी नाजिम के खिलाफ कटघर थाने में गोकशी के मामले में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार रात आरोपी मूंढापांडे क्षेत्र में भदासना हवाई अड्डे के पास मौजूद था। इसकी सूचना मिलने पर मूंढापांडे के थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुट गए। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर बाइक दौड़ाकर भागने लगा। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी की टांग में लगी और वह घायल होकर गिर गया। आरोपी की घेराबंदी के प्रयास में मूंढापांडे थाने का सिपाही संजीत जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस टीम दोनों को जिला अस्पताल ले गई और भर्ती करा दिया। एसपी सिटी ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में छह केस दर्ज है।
Comments are closed.