पिछले 9 वर्षों में व्यवस्था की धारा को गरीब और वंचितों की तरफ मोड़ा – मनीष
Loading...
पिछले 9 वर्षों में व्यवस्था की धारा को गरीब और वंचितों की तरफ मोड़ा – मनीष
सबके लिए, सरलता से समय पर सही सेवा सुनिश्चित करने का काम किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम का पटौदी के गांव बलेवा में शुभारंभ
फतह सिंह उजाला पटौदी 30 नवंबर। अंत्योदय उत्थान व वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को पटौदी खंड के गांव बलेवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री मनीष यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं ग्राम्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को ग्रामवासियों ने वर्चुअल माध्यम से सुना।
मनीष यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने हेतु इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में काम कर रही भारत व हरियाणा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में व्यवस्था की धारा को गरीब और वंचितों की तरफ मोड़ते हुए सुशासन के संकल्प और संकल्पों से सिद्धि की यात्रा के माध्यम से सबके लिए, सरलता से समय पर सही सेवा सुनिश्चित करने का काम किया है। जिसके सकारात्मक बदलाव हम अपने आस-पास देख सकते हैं।
मनीष यादव ने प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए। इसी के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा प्रदेश के हर कोने में जाएगी। इसमें भारत सरकार व हरियाणा सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, गांव बलेवा के सरपंच रतन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.