Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बीते 24 घंटे में कोरोना ने दी राहत भी और बढाई आफत भी

7
बीते 24 घंटे में कोरोना ने दी राहत भी और बढाई आफत भी

गुरुग्राम में पीड़ित 4253 हुए स्वस्थ लेकिन 17 की हुई मौत

39000 एक्टिव केस मौजूद 512491 को अभी तक दी वैक्सीन

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
  दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 की रफ्तार बेलगाम ही बनी हुई है । बीते 24 घंटे बेशक से पॉजिटिव और नेगेटिव केस के मामले में राहत वाले रहे हैं । लेकिन उतनी ही बड़ी आफत भी साथ में खड़ी दिखाई दी है । बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में 4253 कोरोना कोविड-19 के पीड़ित स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । लेकिन बेहद विचलित करने वाली खबर यह है कि 17 लोगों की कोरोना कोविड-19 के कारण मौत भी हुई है । 24 घंटे अर्थात 1 दिन में कोरोना कोविड-19 के कारण 17 मौत होना जिला गुरुग्राम में अभी तक का सबसे अधिक 1 दिन में होने वाली मौत का आंकड़ा है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में 3588 कोरोना कॉविड 19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । इस प्रकार से एक लंबे अरसे के बाद बीते 24 घंटे के दौरान पॉजिटिव केस के मुकाबले स्वस्थ होने वाले पीड़ित की संख्या मामूली सी राहत देने वाली रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलिटिन में दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की पहली डोज 7443 लोगों को दी गई और इसकी दूसरी डोज 5042 लोगों को दी गई है । जिला गुरुग्राम में अभी तक कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए 512 491 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है ।

जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव और नेगेटिव आंकड़ों के साथ यहां होने वाली मौत की संख्या कम और अधिक होना अभी भी लोगों के बीच में विचलित करने वाला मामला बना हुआ है । बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में 11690 कोरोना के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं, वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 3302 सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। जिला गुरुग्राम में अभी भी 39000 कोरोना कॉविड 19 के एक्टिव केस मौजूद हैं । एक्टिव केस का यह आंकड़ा कहीं ना कहीं चिंतित और विचलित करने वाला ही है । दूसरी ओर 36449 कोरोना कोविड-19 के पीड़ितों को उपचार के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है । जिला गुरुग्राम में अभी भी कोरोना कॉविड 19 की अलग-अलग कैटेगरी के 2376 और 175 पीड़ितों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया हुआ है ।

जब से कोरोना कॉविड 19 ने जिला गुरुग्राम में पांव फैलाए हैं तब से लेकर अभी तक 150 219 पॉजिटिव केस की पहचान की जा चुकी है । वही 11065 दो लोग कोरोना कॉविड 19 को शिकस्त देकर स्वस्थ होने वालों में शामिल रहे हैं । जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग, पुलिस महकमा सभी मिलकर कोरोना कॉविड 19 की चैन को तोड़ने के लिए 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बार- बार आम जनमानस से सहयोग की अपील की जा रही है कि कोरोना कॉविड 19 की चेन को तोड़ने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा जारी लोग डाउन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। वही कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को पूरी तरह से अपने जीवन में आत्मसात कर लेना चाहिए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading