कोरोना काल में इंटरनेट का प्रयोग औैर महत्व और भी बढ़ा: डीसी गर्ग
कोरोना काल में इंटरनेट का प्रयोग औैर महत्व और भी बढ़ा: डीसी गर्ग
डीसी ने छात्राओं व अध्यापकों को विद इंटरनेट टैबलेट व लैपटॉप सौंपे
विद्यार्थी नई-नई तकनीकों को अपना अपने स्किल्स में सुधार कर रहे
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। आधुनिक व तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीसी डा. यश गर्ग ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में छात्राओं व अध्यापकों को 27 टैबलेट व लैपटाॅप वितरित किए। ये टैबलेट व लैपटाॅप निर्माण संगठन के माध्यम से कंग्निजेंट नामक संस्था द्वारा सीएसआर के तहत वितरित किए गए हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि पिछले कुछ समय में इंटरनेट का प्रयोग काफी अधिक किया जाने लगा है। कोरोना काल में इसका महत्व और भी बढ़ गया ,क्योंकि बच्चों को शिक्षा भी आॅनलाइन माध्यम से दी जा रही हैं। ऐसे में हम सभी का इंटरनेट से जुड़ाव अपेक्षाकृत अधिक हो गया है। इंटरनेट के माध्यम से विद्यार्थी नई-नई तकनीकों को अपनाकर भी अपने स्किल्स में सुधार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान वर्क फ्राॅम होम भी ज्यादा हो रहा है। उन्होंने संस्था के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इन दोनों संस्थाओ द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय है। समाज में अन्य संस्थाओं को भी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाई जा सके।
कॉग्निजेंट संस्था के अधिकरी मुकुंद गर्ग ने वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सामथ्र्य अनुसार जरूरमंद बच्चों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि भविष्य में व्यक्ति जब भी सामथ्र्यवान बने तो उसे कम से कम दो बच्चों की इसी प्रकार से मदद जरूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आज हरियाणा के विभिन्न स्कूलों में कक्षा 9 वीं व 10वी के छात्रों को इंटरनेट सेवा युक्त 609 टैबलेट व 25 अध्यापकों को लैपटॉप वितरित किए गए है। इस अवसर पर सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के वाईस चैयरमेन बोधराज सीकरी, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शील कुमारी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, निर्माण संस्था की पदाधिकारी मोनिका,अनुराधा भी उपस्थित थे।
Comments are closed.