सफाई महकमे में नगर आयुक्त ने किया बदलाव-स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षकों को किया इधर से उधर
सफाई महकमे में नगर आयुक्त ने किया बदलाव-स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षकों को किया इधर से उधर
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने नगरीय क्षेत्रों और अनस्टाफ़ क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को ग्राउंड लेवल पर सुधारने के उद्देश्य से तैनात सभी आठ स्वच्छता निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया जिसका साफ उद्देश्य नई एरिया में नई ऊर्जा के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना है।नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने हेतु सर्किल वाइज तैनात किए गए स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक की तैनाती संबंधी पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए नए सिरे से जोन-1 सिविल लाइन अंतर्गत सर्किल 6, में अनिल आज़ाद सर्किल 8 में प्रदीप कुमार, जोन-2,गांधी पार्क अंतर्गत सर्किल 2,अचल ताल में सुश्री प्लक़क्षा मैनवाल सर्किल 7, में योगेंद्र यादव ,जोन-3,उपरकोट अंतर्गत सर्किल 3,में विशन सिंह सर्किल 4,शाह जमाल में अनिल सिंह व ज़ोन-4 बन्नादेवी अंतर्गत सर्किल-1,गूलर रोड में रामजीलाल व सर्किल 5,में रमेश चंद सैनी को तैनात किया गया है।नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप सफाई व्यवस्था को दिन-रात दुरुस्त करने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षकों का स्थानांतरण करने का मुख्य उद्देश्य नए एरिया में नई ऊर्जा के साथ स्वच्छता एवं खाद्य द्वारा कार्य करने से निश्चित रूप से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा|
Comments are closed.