एनवायरो द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान में 90 लोग रक्तदान कर बने, किसी के जीवन के हीरो
एनवायरो द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान में 90 लोग रक्तदान कर बने, किसी के जीवन के हीरो
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम,!: विश्व रक्त दाता दिवस के तत्वाधान में इंटीग्रेटेड फेसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी एनवायरो ने नेशनल थालसेमिया वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य रक्तदान द्वारा जरुरतमंदों की मदद करना है। इस आयोजन का थीम ‘बी समवन्स हीरो’ (किसी के हीरो बनें ) है।
यह शिविर गुरुग्राम सेक्टर-49 स्थित वाटिका बिजनस पार्क में आयोजित किया गया, जहाँ बिजनस पार्क के कर्मचारियों ने रक्दान किया। साथ ही इसमें वाटिका सिटी के निवासियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। प्रतिभागियों को रक्तदान के बाद की निगरानी और चिकित्सा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सभी स्थानों को उचित चिकित्सा सहायता, बेड और डॉक्टर उपलब्ध कराए गए थे। इस शिविर के दौरान 90 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सभी रक्तदाताओं को जूस और बिस्किट का एक पैकेट, एक छोटा सा उपहार और एक डोनर कार्ड दिया गया।
इस अभियान के विषय में बताते हुए एनवायरो के सीईओ एवं प्रेसिडेंट अजय कुमार सिंह ने कहा, “ रक्तदान में कुछ भी खर्च नहीं होता है, लेकिन इससे दुनिया में किसी जरूरतमंद के लिए मदद हो सकता है। यह देखा गया है कि कोविड टीकाकरण के बाद लोग रक्तदान करने से सावधान रहते हैं, इसे जोखिम भरा मानते हैं। समुदाय के लोगों से हमारा आग्रह है की वो लोग रक्तदान के लिए आगे आयें, और जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाने में सहयोग करें। केवल वे लोग जिन्होंने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट कराये हैं और संक्रमण के लक्षण हैं, उन्हें रक्तदान करने के लिए 14 दिन तक इंतजार करना चाहिये जब तक वे लक्षण-मुक्त नहीं हो जाते। हमलोग आगे भी और ज्यादा जगह पर शिविर का आयोजन करने के लिए योजना बनाएँ हुये है।”
एक भागीदार ने रक्तदान के बाद कहा, “ रक्तदान को महादान कहा जाता है, यह एक ऐसा दान है जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचायी जा सकती है। एनवायरो द्वारा इस अभियान की पहल करना स्वागतयोग्य है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।”
Comments are closed.