अग्निवीर भर्ती परीक्षा में युवाओं ने लगाए धांधली के आरोप, भर्ती कार्यालय पहुंचकर दर्ज करवाई शिकायत
चरखी दादरी / अग्निवीर भर्ती परीक्षा में युवाओं ने लगाए धांधली के आरोप, भर्ती कार्यालय पहुंचकर दर्ज करवाई शिकायत
अग्निवीर भर्ती के पहले चरण में ही सवाल खड़े हो गए हैं। भर्ती परीक्षा में शामिल युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाते हुए रोष जताया है। रिजल्ट आने के बाद भर्ती के रिजल्ट में कैटेगरी वाइज बनाई मैरिट पर युवाओं ने सवाल उठाए। चार जिलों के युवा एकजुट हुए और भर्ती कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। वहीं युवाओं ने लघु सचिवालय पहुंचकर भर्ती से संबंधित सूचना मांगी और रोष जताते हुए कोर्ट में केस दायर करने का निर्णय लिया।
=लखनऊ: टावर ट्रॉली टूटी, 25 फीट से गिरा कर्मचारी,कंधे समेत कई जगह फ्रैक्चर, हालत गंभीर,कर्मचारी लोहिया संस्थान में कराया गया भर्ती,स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहा एक कर्मचारी,घायल कर्मचारी कार्यदायी संस्था के तैनात है,नगर निगम में तैनात है घायल कर्मचारी,पॉलीटेक्निक चौराहे के पास का मामला
=बागपत- शिक्षक समेत दो के खाते से उड़ाए हज़ारों रुपए,साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 22 हज़ार रुपए,शिक्षक के बैंक खाते से 21 हज़ार रुपए उड़ाए,पीड़ितों में पुलिस से की कार्रवाई की मांग,बिनौली क्षेत्र हैं दोनो पीड़ित शिक्षक और युवक.
=लखनऊ- छोटी उड़ानों पर होगा बड़ा दारोमदार,उड़ान स्कीम में शुरू होंगी नई उड़ानें,अमौसी एयरपोर्ट का होगा विस्तार,80 सीटर विमानों का दो से ढाई हजार तक किराया,एक बार फिर सस्ती उड़ानों की सुविधा शुरू होगी,इसे लेकर बजट भी आवंटित किया जाएगा
=मथुरा :एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देशन मे बड़ी कार्रवाई,जमुनापार पुलिस,SOG टीम की बदमाशों से मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए,मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल,बाइक, 3 तमंचे और कारतूस बरामद किए
=सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने खुद को लगाई आग,आग से झुलसने से युवक झुलसा , हालत गंभीर,युवक नशे का आदी थी ,परिवार में पत्नी,दो बच्चे,युवक ने घर के किचन में लगाया खुद को आग,परिजनों ने युवक को पहुंचाया चोपन सीएचसी,ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव की घटना.
=जौनपुर : तेज रफ्तार स्कूल बस हादसे की शिकार, स्कूल बस ने कई बाइकों को मारी टक्कर,आधा दर्जन बाइकों को बस ने मारी टक्कर,हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,जलालपुर के त्रिलोचन महादेव बाजार की घटना
=झारखंड हाईकोर्ट ने पूरे राज्य में समयबद्ध तरीके से फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय ने कल धनबाद आग की घटना का संज्ञान लिया जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी। अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
Comments are closed.