संदिग्ध हालात में मां-बेटी लापता महिला ने पति को मैसेज लिखा- ‘मैं अब घर नहीं आऊंगी, तू मेरी तरफ से फ्री है’
अंबाला / संदिग्ध हालात में मां-बेटी लापता:महिला ने पति को मैसेज लिखा- ‘मैं अब घर नहीं आऊंगी, तू मेरी तरफ से फ्री है’
अंबाला में पति को मैसेज छोड़ 28 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला अपने साथ 4 वर्षीय बेटी को भीले गई। हर जगह तलाश करने पर भी परिजनों को महिला व बच्ची का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। इसके बाद परिजनों ने नारायणगढ़ पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Comments are closed.