राजस्थान में होली पर 8 जिलों में बारिश का अलर्ट:मार्च में ही चलने लगी हीटवेव; 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
राजस्थान में होली पर 8 जिलों में बारिश का अलर्ट:मार्च में ही चलने लगी हीटवेव; 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
जयपुर
राजस्थान में हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। बाड़मेर-जालोर में कल पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज और कल भी हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही होली के दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के 8 जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है।
राज्य में कल (सोमवार) दिन में सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। बाड़मेर के अलावा कल जालोर में भी तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इन दोनों ही जिलों में कल दिन में हीटवेव चली। मौसम में अचानक से बढ़ी इस गर्मी से अब बीमारियां भी शुरू हो गई हैं।
मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) भी बाड़मेर जिला और उसके आसपास के एरिया में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। कल (12 मार्च) बाड़मेर जिले के अलावा जालोर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में हीटवेव चलने की आशंका जताई है।
इन जिलों में भी तेज गर्मी रही
राज्य में कल पाली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, झुंझुनूं में 35.7, प्रतापगढ़ में 36.8, दौसा में 36.2, करौली में 35.4, सिरोही में 38.3, डूंगरपुर में 38.2, नागौर में 37.7, चूरू में 36.6, बीकानेर में 38, जोधपुर में 38.1, जैसलमेर में 39.5, उदयपुर में 36, चित्तौड़गढ़ में 38.4, कोटा में 35.3, अजमेर में 36.1 और जयपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मार्च के आखिरी में चलती है हीटवेव
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान में अमूमन हीटवेव का दौर मार्च के तीसरे या आखिरी सप्ताह से शुरू होता है। काफी समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है, जब हीटवेव मार्च के दूसरे सप्ताह से ही शुरू हो गई।
हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में इस बदलाव से अब बचने की जरूरत है। बच्चों और बुजुर्गों को बिना वजह दोपहर में धूप के समय घर के बाहर आने-जाने से रोकें। गर्मी से बचने के लिए समय-समय पर पानी पीकर हाइड्रेड रहने की सलाह दी गई है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, 13 से 15 मार्च तक राजस्थान में हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम के असर से 13 मार्च को बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में कहीं-कहीं दोपहर बाद बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।
14 मार्च को इस सिस्टम का असर बीकानेर के अलावा जयपुर और भरतपुर संभाग के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में दोपहर बाद बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।