एक क्लिक में कर्मचारी ने गवां दिए 1.9 रुपये! जानें इन ऑनलाइन स्कैम्स से कैसे रहे सुरक्षित
एक क्लिक में कर्मचारी ने गवां दिए 1.9 रुपये! जानें इन ऑनलाइन स्कैम्स से कैसे रहे सुरक्षित
जयपुर: एक क्लिक में कर्मचारी ने गवां दिए 1.9 रुपये! जानें इन ऑनलाइन स्कैम्स से कैसे रहे सुरक्षितआप व्हाट्सअप के वजह से आज के समय में कई सारी चीजें आसान हो गई है। आज कल लोग शादी कार्ड तक व्हाट्सअप के जरिए भेजने लगे हैं। हाल ही के समय में यह चलन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। एक सरकारी कर्मचारी के लिए डिजिटल शादी का कार्ड नुकसान का कारण बन गई। जिसमें उसे करीब 1.9 लाख रुपये गवा दिए! यहां जानें क्या है ये स्कैम और कैसे रह सकते हैं इससे सुरक्षित?
इसमें कर्मचारी को एक अनजान नंबर से एक मैसेज मिला जिसमें एक शादी का निमंत्रण था। इस मैसेज में एक डेट और मैसेज लिखा था और साथ में एक फाइल भी थी जो PDF फ़ॉर्मेट में शादी का कार्ड लग रही थी। हालांकि, यह फाइल एक Android ऐप पैकेज (APK) थी। जैसे ही पीड़ित ने फाइल पर क्लिक किया, यह APK उसके फोन पर इंस्टॉल हो गई। इस APK फाइल ने स्कैमर्स को फोन का पूरा एक्सेस दे दिया। कुछ ही समय में स्कैमर्स ने उसके बैंक ऐप का एक्सेस प्राप्त कर लिया और उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए।
साइबर सेल ने दर्ज की शिकायत, लेकिन…:
जानकारी मिलने के बाद, पुलिस ने साइबर सेल डिपार्टमेंट में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अपराधियों को पकड़ना एक चुनौती बनी हुई है। आधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों की साइबर पुलिस ने पहले भी इस घोटाले के बारे में सलाह जारी की थी, जिसमें लोगों से अनजान नंबरों से फाइलें डाउनलोड करने से बचने का आग्रह किया गया था।
इन स्कैम से कैसे करें सुरक्षित:
– कभी भी आपको किसी अनजान नंबर से आए मैसेज या फाइल पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
– आपको किसी भी लिंक या फाइल पर क्लिक करने से पहले उसको वेरीफाई करें।
– आप अपने मोबाइल पर किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड न करें।
– आपको अपने Android फोन पर Google Play Store के अलावा कोई भी फाइल इंस्टॉल नहीं करनी चाहिए।