Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नारायणपुर में नक्सलियों ने 4 ट्रकों को फूंकाआयरन ओर लेकर जा रही थी गाड़ियां, ग्रामीणों की वेशभूषा में आए माओवादियों ने लगाई आग

7

जगदलपुर/नारायणपुर

छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने देर रात 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है। ये ट्रकें आमादई माइंस से आयरन ओर का परिवहन कर रही थीं। इस बीच ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने छोटेडोंगर गांव के बीच वाहनों को फूंक दिया। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों ने नारायणपुर-ओरछा मार्ग को फिर से अपना निशाना बनाया है। यहां छोटेडोंगर में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास 4 ट्रकों को नक्सलियों ने रुकवाया। इसके बाद सभी के चालक और हेल्पर को अपने साथ जंगल की तरफ लेकर गए। कुछ नक्सलियों ने ट्रकों का डीजल टैंक फोड़कर एक-एक कर सभी ट्रकों में आग लगा दी।

कुछ देर के बाद नक्सलियों ने सभी चालकों और हेल्पर को छोड़ दिया। वारदात के बाद नक्सली जंगल की ओर चले गए। मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जवानों की एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। बताया जा रहा है कि अभी भी पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। आगजनी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
सुकमा में फूंकी थी पिकअप
एक दिन पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन में आग लगा दी थी। ये पिकअप उसी इलाके के किसी ग्रामीण की थी। 30 मार्च को नक्सलियों ने बीजापुर बंद का आह्वान किया था। इससे पहले नक्सलियों ने एक धमकी भरा लेटर जारी कर कहा था कि अगर सड़कों पर गाड़ियां चलीं, तो उसके जिम्मेदार लोग खुद होंगे।

नक्सलियों का चल रहा TCOC
बस्तर में नक्सलियों का TCOC महीना चल रहा है। यह महीना मार्च से जून के पहले सप्ताह तक चलता है। इस दौरान नक्सली बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। नए लड़ाकों को संगठन में जोड़ते हैं। उन्हें गुरिल्ला वॉर की ट्रेनिंग देते हैं। नक्सलियों के TCOC और लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट है। बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading