Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कुल्लू मे घर के पास मिल रही थी स्वास्थ्य सुविधा सुखु के आते ही अब लग रही 35 किमी की दौड़ लोगों मे अति रोष

15

कुल्लू मे घर के पास मिल रही थी स्वास्थ्य सुविधा सुखु के आते ही अब लग रही 35 किमी की दौड़ लोगों मे अति रोष

अमर उजाला न्यूज पूर्व की भाजपा सरकार ने कुल्लू के बाह्य सराज की रघुपुर घाटी की करशैईगाड़ पंचायत में चुनाव से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला था। इस स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली और करीब तीन दशक पुरानी मांग पूरी हो गई थी। करशैईगाड़ स्वास्थ्य केंद्र में करशैईगाड़ के साथ फनौटी, लगौटी और टकरासी पंचायतों के मरीज उपचार के लिए आते थे। वहीं सीमांत लगते मंडी जिऐ की झरेड़ और बगड़ाथाच पंचायतों के मरीजों के लिए भी नजदीक हो गया था। करीब साढे़ छह माह तक चले केंद्र में उपरोक्त छह से सात पंचायतों के करीब 2,000 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। घर-द्वार के पास उपचार मिलने से लोगों में खुशी की लहर थी,

लेकिन कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने सता में आते ही इसे बंद करवा दिया। अब लोगों को पहले की तरह से 35 किलोमीटर दूर आनी जाकर अपना इलाज करना पड़ रहा है। करशैईगाड़ स्वास्थ्य केंद्र को आठ जुलाई 2022 को खोला गया था। लोगों की यह मांग 30 साल पुरानी थी। सरकार ने यहां डॉक्टर की तैनाती की और लोगों को घर-द्वार में उपचार मिलना शुरू हो गया। दिसंबर को डिनोटिफाई होने के बाद पीएचसी करशैईगाड़ 24 जनवरी 2023 को बंद कर दिया गया।

डाॅक्टर का भी दूसरी जगह के लिए तबादला किया गया। कांग्रेस को पसंद नहीं आई जनहित की सुविधाएं पूर्व की भाजपा सरकार ने जो स्वास्थ्य केंद्र खोले थे, वह जनता के हित में थे। करशैईगाड़ पीएचसी भी इसमें एक था। छह पंचायतों के करीब 10,000 लोगों को इसका लाभ मिल रहा था। मगर कांग्रेस को यह पसंद नहीं आया और सता में आते ही पीएचसी को बंद कर दिया। – जमुना ठाकुर, भाजपा नेत्री पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष बिना बजट के खोले गए थे

War News : यूक्रेन युद्ध में बाइडन का बड़ा ऐलान, यूक्रेन का साथ नहीं छोड़ेगा अमेरिका, बाइडन ने एक बार फिर से अपना वादा दोहराया है, उन्होंने कहा अमेरिका यूक्रेन की ढाल बना रहेगा, और रूस के अत्याचारो से यूक्रेन को बचाता रहेगा

रूस के रक्षा मंत्री सिर्गे शयगू ने धमकी दी कि पूर्वी यूक्रेन में ज़ेलेंस्की की अज़ोव बटैलियन की क़ब्र खोद दी जाएगी। रूस के रक्षा मंत्री के मुताबिक़ उनकी सेना ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है। एक रोज़ पहले ही ख़बर आई थी कि यूक्रेन ने बख़मूत को बचाने के लिए वहाँ अपनी सबसे ताक़तवर अज़ोव बटैलियन को तैनात किया है।

इज़राइल ने फ़िलिस्तीन को खुली चेतावनी दी कि अगर उसके ऊपर एक भी रॉकेट दाग़ा गया तो वो 50 मिसाइलों से जवाब देगा। पिछले हफ़्ते दोनों देशों के बीच ऐसे हालात हो गए थे मानो उनमें जंग छिड़ी हो। जिसके बाद अमेरिका ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की थी।

लद्दाख में LAC के पास चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना 13 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर मौजूद न्योमा एयरबेस को लड़ाकू विमानों के लिए तैयार कर रही है। इस वक्त इस एयरबेस से अपाचे, चिनूक और Mi17 जैसे हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हैं।

लखनऊ: रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से कमाए 60 करोड़ रुपए से अधिक

मंडल में अभियान चलाकर पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले 10 महीने में 7.98 लाख यात्री पकड़े
लखनऊ मंडल में पिछले वित्तीय वर्ष में 59 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक की आय हुई थी
बिना टिकट यात्रियों व गंदगी वालों के खिलाफ अभियान चलाकर की थी वसूली

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading