खैर क्षेत्र में चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को दिया अंजाम
खैर क्षेत्र में चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को दिया अंजाम
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अस्सू में दो घरों में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। गांव के रमाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर की छत पर सोए हुए थे अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नए कपड़े सहित 45000 की नकदी चुरा ली। वहीं पड़ोसी दिवश शर्मा के मकान में ऊपरी मंजिल पर अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में से सोने के कुंडल चांदी की पाजेब व सोने की अंगूठी व सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों पीड़ितों को चोरी की घटना की जानकारी सुबह हुई जब उन्हें अपने कमरे का ताला टूटा पड़ा दिखा। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को 112 पर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दोनों पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ खैर कोतवाली पहुंचे। वहीं अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। घटना के बाद कोतवाली पुलिस दोनों पीड़ितों की तहरीर लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है।
Comments are closed.