कैराना में अवैध रूप से लकड़ी चीरने का गोरखधंधा चरम सीमा पर पनप रहा , बिना लाइसेंस के चल रही धड़ल्ले से आरा मशीन
कैराना ! दरअसल आपको बता दे कि कैराना में आधा दर्जन से भी अधिक आरा मशीन बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही हैं जो फलदार व छायादार पेड़ों का चीर हरण कर रही हैं! प्राप्त जानकारी के अनुसार कैराना में फलदार व छायादार पेड़ों का कटान हो रहा है जिनका चीरहरण कैराना में बिना लाइसेंस के आरा मशीन चालक धड़ल्ले से कर रही है! वैसे तो सरकार वृक्षारोपण के लिए आम जनों को जागरूक करती है जिसके फलस्वरूप करोड़ों रुपए के जनपद में पेड़ पौधे लगाए जाने का अभियान समय-समय पर चला जाता है लेकिन प्रशासन की आंख में धूल जलते हुए कैराना में बिना लाइसेंस के आरा मशीन चालक फलदार व छायादार पेड़ों का चीर हरण कर रहे हैं! ऐसे में देखना यह है कि जब प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बिना लाइसेंस के ही कैराना में धड़ल्ले से आरा मशीन चलाई जा रही है क्या इस पर वन विभाग व प्रशासन कार्यवाही करेगा या फिर फलदार व छायादार पेड़ों का चीर हरण होता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा! यदि इसी तरह फलदार व छायादार पेड़ों का चीर हरण होता रहा तो आने वाला समय आमजन के लिए अस्त-व्यस्त हो जाएगा क्योंकि सरकार समय-समय पर पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक करती रहती है और करोड़ों रुपए का अभियान चलाकर समय-समय पर पेड़ पौधे लगाए जाते हैं! उधर शिक्षा के केंद्रों पर भी छात्र-छात्राओं को पेड़ पौधे लगाने के लिए शिक्षकों द्वारा उत्साहित किया जाता है तो वही प्रशासनिक अधिकारी भी समय-समय पर पेड़ पौधे लगाने का कार्य करते हैं और कई बार तो देखने में आया है कि पेड़ पौधे लगाने के लिए रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया जाता है लेकिन कैराना क्षेत्र में फलदार व छायादार पेड़ों का निरंतर कटान हो रहा है जिसके चलते यदि फलदार व छायादार पेड़ इसी तरह कटते रहे तो आने वाले समय मे मानव जीवन अस्त व्यस्त हो जायेगा! इसलिए वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द ही इस ओर ध्यान देना होगा अन्यथा मानव जीवन संकट में होने से कोई नहीं रोक पाएगा क्योंकि पेड़ पौधों से मानव को ऑक्सीजन प्राप्त होती है! जो मनुष्य के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है इसलिए पेड़ पौधों की सुरक्षा होनी परम अनिवार्य है! और कैराना में चल रही बिना लाइसेंस की आरा मशीन को जल्द बंद कराने के लिए प्रशासन को कुंभकरण या नींद से जागना होगा!
अब देखना यह है कि वन विभाग व प्रशासन कैराना में चल रही बिना लाइसेंस की आरा मशीन को कब बंद करवा पाएगा और उन पर क्या कार्यवाही होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा!
संवाददाता
पुनीत कुमार गोयल
Related Posts
Comments are closed.